/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/up-weather-update-2025-12-21-08-51-27.jpg)
up weather update
UP Ka Mausam 21-Dec-2025: उत्तर प्रदेश में दिसंबर के तीसरे हफ्ते में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 21 दिसंबर 2025 को up weather प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घना कोहरा देखने को मिला। सुबह और देर रात दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। लोग दिन में भी ठंड से राहत महसूस नहीं कर पा रहे हैं।
IMD लखनऊ का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग लखनऊ (IMD Lucknow) ने 28 जिलों में कोल्ड डे (Cold Day) का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 47 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे (Dense Fog) की चेतावनी दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड का असर और गहरा हो गया है। cold wave alert
प्रमुख शहरों में मौसम का हाल
लखनऊ, कानपुर, नोएडा, आगरा, प्रयागराज और वाराणसी जैसे बड़े शहरों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा। दोपहर में कहीं-कहीं हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन इससे ठंड में खास राहत नहीं मिली। कई जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री कम दर्ज किया गया।
शीतलहर से कांप रहा प्रदेश
तेज सर्द हवाओं के चलते शीतलहर का असर साफ नजर आ रहा है। सुबह-शाम लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और सिर ढककर बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं।
अगले दो-तीन दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2 से 3 दिनों तक ठंड से बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है। तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन कोहरा और शीतलहर बने रहने की संभावना है। कुछ जिलों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रह सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें