Advertisment

यूपी मे कड़ाके की ठंड: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी, 24 दिसंबर के बाद फिर बढ़ेगी ठंड

उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। IMD ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 24 घंटे बाद हल्की राहत मिलेगी, लेकिन 24 दिसंबर से फिर Tropical Westerly Jet Stream की वजह से तापमान गिरने और कोहरा बढ़ने की संभावना है।

author-image
Shaurya Verma
up-weather-update-dense-fog-cold-day-alert-forecast-latest-news zxc

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहक (Cold Day) की स्थिति लगातार चौथे दिन भी बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों में घने से बहुत घने कोहरे, अत्यंत शीत दिवस, और तापमान में गिरावट को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हवा में नमी, सतही स्थिरता और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है।  

Advertisment

घने कोहरे-शीत लहर से नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय Tropical Westerly Jet Stream (वायुमंडल की ऊपरी परत में बहने वाली तेज़ गति की पश्चिम दिशा की पवन धारा) और सतही स्तर पर बनी Inversion Layer के कारण पिछले 4 दिनों से प्रदेश घने कोहरे से ढका हुआ है। हालांकि, आगामी 24 घंटों में तापमान में 2–3°C की बढ़ोत्तरी होने और कोहरे में कुछ कमी की संभावना जताई गई है। 24 दिसंबर के बाद फिर से कोहरे का असर बढ़ेगा और तापमान में 2–4°C की गिरावट होगी, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। UP Weather news

किन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट? 

ccdc87db-e171-4b33-a99a-8e9c9a9c4e1c

मौसम केंद्र लखनऊ ने कई जिलों में Dense Fog Alert, Severe Cold Day Alert जारी किया है। कई शहरों में दृश्यता 0 से 50 मीटर तक दर्ज हुई है। 20 दिसंबर की सुबह 8 बजे कोहरे की स्थिति (Visibility Update)

Advertisment

अत्यंत घना कोहरा (0–50 मीटर)

आगरा (एयरफोर्स), प्रयागराज, कानपुर (एयरफोर्स) – 0 मीटर

बहराइच – 20 मीटर

बरेली – 40 मीटर

मेरठ – 50 मीटर

घना कोहरा (50–200 मीटर)

श्रावस्ती – 50 मीटर

बांदा – 90 मीटर

आगरा, अलीगढ़ – 100 मीटर

हरदोई, कुशीनगर – 200 मीटर

मध्यम कोहरा (200–500 मीटर)

बस्ती, मुरादाबाद – 300 मीटर

बलिया, लखनऊ एयरपोर्ट – 350 मीटर

गोरखपुर – 400 मीटर

छिछला कोहरा (500–1000 मीटर)

नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर – 500 मीटर

सुल्तानपुर, खीरी – 600 मीटर

गाजीपुर – 700 मीटर

आजमगढ़, बाराबंकी – 800 मीटर 

ये भी पढ़ें - वाराणसी एयरपोर्ट: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 14 उड़ाने रद्द, इंडिगो की सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट

इन जिलों में सर्दी का सबसे ज्यादा असर  

64c76dc6-f5c3-40e8-aec0-a9f16db5c932

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप है। प्रदेश में 20 दिसंबर, शनिवार के दिन ये जिले शीतलहर के असर में जकड़े दिखे - कानपुर नगर, बाराबंकी, वाराणसी एयरपोर्ट, बलिया, गाजीपुर, मुरादाबाद। कुछ शहर ऐसे भी जहां ठंडक ने सबसे ज्यादा परेशान किया -  लखनऊ एयरपोर्ट, सुल्तानपुर, गोरखपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बहराइच, नजीबाबाद, बस्ती, हरदोई।  up temperature 

ये भी पढ़ेंं - EPFO ने नया नियम लागू किया: नौकरी बदलते समय सरकारी छुट्टी या वीकेंड को नहीं माना जाएगा सर्विस ब्रेक, नॉमिनी को भी मिलेगा फायदा

Advertisment

शीतलहर Cold Day क्या होता है?

शीतलहर यानी कि  कोल्ड डे उसे कहते हैं जहां न्यूनतम तापमान 10°C या कम हो, अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5°C–6.4°C कम हो,  और जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5°C से अधिक कम हो उसे Severe Cold Day यानी कि अत्यंत ठंडा शहर।   UP Fog Alert 

ये भी पढ़ें - वाराणसी एयरपोर्ट: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 14 उड़ाने रद्द, इंडिगो की सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट

UP Weather Forecast: अगले 48 घंटे बेहद अहम

कई जिलों में बहुत घना कोहरा

विज़िबिलिटी सुबह के समय 0–50 मीटर

सड़क, रेल, और हवाई यातायात पर असर

21 दिसंबर के बाद अस्थायी राहत

24 दिसंबर से फिर बढ़ेगी ठंड और कोहरा 

ये भी पढें - उत्तर प्रदेश में कुलियों का मेहनताना बढ़ा: 40 किलो सामान ले जाने के लिए देने होंगे 75 रुपये, रेलवे ने जारी की नई रेट लिस्ट

Advertisment

up temperature UP Weather news UP Weather update UP Weather forecast UP Fog Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें