Advertisment

उत्तर प्रदेश में कुलियों का मेहनताना बढ़ा: 40 किलो सामान ले जाने के लिए देने होंगे 75 रुपये, रेलवे ने जारी की नई रेट लिस्ट

उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज मंडल ने स्टेशनों पर लाइसेंस प्राप्त कुलियों का मेहनताना बढ़ा दिया है। पार्सल, सामान ले जाना और यात्रियों की सहायता के शुल्क में 20 रुपए तक बढ़ें है। साथ ही 40 किलो तक सामान ले जाने पर यात्रियों को 65-75 रुपए देने पड़ेंगे।

author-image
Shaurya Verma
_up-railway-update-coolie-new-rates-2025-prayagraj-division hindi news zxc

UP Coolie Rate Hike 2025: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल (UP Railway Update) ने यात्रियों की सुविधा और कुलियों की आय में सुधार को ध्यान में रखते हुए कुली शुल्क में संशोधन कर दिया है। नए रेट्स (UP Coolie New Rates 2025) तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। रेलवे की नई रेट लिस्ट के अनुसार अब 40 किलो तक का सामान उठाने के लिए यात्रियों को पहले की तुलना में 5 से 20 रुपये अधिक देने होंगे। indian railway latest update

Advertisment

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि संशोधित शुल्क पार्सल, सामान ले जाने, दिव्यांग और बीमार यात्रियों की सहायता पर लागू होंगे। प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर Licensed Coolies अब नए रेट के मुताबिक सेवा देंगे।

फुट ओवरब्रिज के आधार पर अलग-अलग शुल्क

नई रेट लिस्ट के अनुसार—

जहां फुट ओवरब्रिज नहीं हैं:

40 किलो तक सामान के लिए 65 रुपये प्रति कुली (पहले 60 रुपये)।

जहां फुट ओवरब्रिज है:

40 किलो तक सामान के लिए 75 रुपये प्रति कुली (पहले 70 रुपये)।

40 किलो से ज्यादा और 2 क्विंटल तक का सामान

बिना FOB: दोपहिया/चारपहिया ट्रॉली से प्लेटफॉर्म तक सामान पहुंचाने पर 130 रुपये।

FOB वाले स्टेशन: दो कुलियों के लिए 150 रुपये (पहले 140 रुपये)।  UP Licensed Coolie rate

Advertisment

ये भी पढ़ें - वाराणसी एयरपोर्ट: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 14 उड़ाने रद्द, इंडिगो की सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट

दिव्यांग एवं बीमार यात्री सहायता शुल्क

बिना FOB: व्हीलचेयर से प्लेटफॉर्म तक लाने पर 65 रुपये (पहले 60 रुपये)।

FOB के साथ: दो कुलियों द्वारा व्हीलचेयर सेवा 150 रुपये (पहले 140 रुपये)। 

यह भी पढ़ें:एपस्टीन सेक्स स्कैंडल ने हिलाया अमेरिका : 5 सेट में जारी हुए 3 लाख दस्तावेज, क्लिंटन की हॉट-टब तस्वीरें और माइकल जैक्सन समेत कई बड़े नाम

Advertisment

स्ट्रेचर सेवा शुल्क

दो कुलियों के लिए: 150 रुपये (पहले 140 रुपये)।

चार कुलियों के लिए: 300 रुपये (पहले 280 रुपये)। 

ये भी पढ़ें - नववर्ष 2026: से पहले हवाई सफर पर भारी दबाव, वाराणसी से गोवा, केरल और पोर्ट ब्लेयर की फ्लाइट सीटें 95% फुल, किराया आसमान पर

यह भी पढ़ें:Weekend Releases Movies: इस वीकेंड थिएटर और OTT पर होगा धमाका, Avatar: Fire and Ash से लेकर मिसेज देशपांडे तक, देखें पूरी लिस्ट

indian railway latest update UP Coolie Rate Hike 2025 UP Railway Update UP Coolie Rate hike UP Licensed Coolie rate UP Coolie New Rates 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें