/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/up-railway-update-coolie-new-rates-2025-prayagraj-division-hindi-news-zxc-2025-12-20-17-04-09.jpg)
UP Coolie Rate Hike 2025: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल (UP Railway Update) ने यात्रियों की सुविधा और कुलियों की आय में सुधार को ध्यान में रखते हुए कुली शुल्क में संशोधन कर दिया है। नए रेट्स (UP Coolie New Rates 2025) तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। रेलवे की नई रेट लिस्ट के अनुसार अब 40 किलो तक का सामान उठाने के लिए यात्रियों को पहले की तुलना में 5 से 20 रुपये अधिक देने होंगे। indian railway latest update
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि संशोधित शुल्क पार्सल, सामान ले जाने, दिव्यांग और बीमार यात्रियों की सहायता पर लागू होंगे। प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर Licensed Coolies अब नए रेट के मुताबिक सेवा देंगे।
फुट ओवरब्रिज के आधार पर अलग-अलग शुल्क
नई रेट लिस्ट के अनुसार—
जहां फुट ओवरब्रिज नहीं हैं:
40 किलो तक सामान के लिए 65 रुपये प्रति कुली (पहले 60 रुपये)।
जहां फुट ओवरब्रिज है:
40 किलो तक सामान के लिए 75 रुपये प्रति कुली (पहले 70 रुपये)।
40 किलो से ज्यादा और 2 क्विंटल तक का सामान
बिना FOB: दोपहिया/चारपहिया ट्रॉली से प्लेटफॉर्म तक सामान पहुंचाने पर 130 रुपये।
FOB वाले स्टेशन: दो कुलियों के लिए 150 रुपये (पहले 140 रुपये)। UP Licensed Coolie rate
दिव्यांग एवं बीमार यात्री सहायता शुल्क
बिना FOB: व्हीलचेयर से प्लेटफॉर्म तक लाने पर 65 रुपये (पहले 60 रुपये)।
FOB के साथ: दो कुलियों द्वारा व्हीलचेयर सेवा 150 रुपये (पहले 140 रुपये)।
स्ट्रेचर सेवा शुल्क
दो कुलियों के लिए: 150 रुपये (पहले 140 रुपये)।
चार कुलियों के लिए: 300 रुपये (पहले 280 रुपये)।
ये भी पढ़ें - नववर्ष 2026: से पहले हवाई सफर पर भारी दबाव, वाराणसी से गोवा, केरल और पोर्ट ब्लेयर की फ्लाइट सीटें 95% फुल, किराया आसमान पर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें