Advertisment

EPFO ने नया नियम लागू किया: नौकरी बदलते समय सरकारी छुट्टी या वीकेंड को नहीं माना जाएगा सर्विस ब्रेक, नॉमिनी को भी मिलेगा फायदा

EPFO में नौकरी बदलते समय वीकेंड या सरकारी छुट्टियों को सर्विस ब्रेक नहीं माना जाएगा। साथ ही EDLI स्कीम में नॉमिनी को कम से कम 50,000 रुपये का अनिवार्य लाभ मिलेगा। यह फैसला लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

author-image
Shaurya Verma
epfo-new-rules-service-break-edli-benefits-update 2025 hindi news zxc

EPFO Service Break Rule: कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। Employees Provident Fund Organisation (EPFO) ने नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए बड़ा फैसला लिया है। नए सर्कुलर के तहत अब नौकरी बदलते समय शनिवार-रविवार या किसी भी सरकारी अवकाश की वजह से सर्विस ब्रेक (Service Break) नहीं माना जाएगा। यह निर्णय EPFO New Rules 2025 के तहत लिया गया है, जिससे लाखों कर्मचारियों और उनके नॉमिनी को राहत मिलेगा।

Advertisment

ऐसा करने पर सर्विस ब्रेक नहीं माना जाएगा

पहले ऐसा होता था कि कर्मचारी एक कंपनी छोड़कर दूसरी जॉइन करते थे और बीच में वीकेंड आने पर उनकी सर्विस को टूटा हुआ माना जाता था। इससे EDLI Claim Rejection या कम भुगतान जैसी समस्याएं बढ़ जाती थीं। अब EPFO Service Break Rule के अनुसार शनिवार, रविवार, राष्ट्रीय अवकाश, गजटेड हॉलिडे या स्टेट हॉलिडे आने पर सर्विस को कंटिन्यू माना जाएगा।  EPFO Latest Circular

क्यों लिया गया यह निर्णय?

EPFO के अनुसार, कई मामलों में कर्मचारियों की मौत के बाद आश्रितों का EDLI Insurance Claim सिर्फ मामूली गैप की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया। अधिकारियों द्वारा सर्विस कैलकुलेशन की गलतियों से परिवारों को भारी नुकसान हुआ। इन विवादों को खत्म करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नया सर्कुलर लागू किया गया है।

ये भी पढ़ें - वाराणसी एयरपोर्ट: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 14 उड़ाने रद्द, इंडिगो की सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट

Advertisment

सर्विस कंटिन्यूअस मानी जाएगी

EPFO ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि नौकरी बदलते समय अधिकतम 60 दिनों तक का गैप भी होता है, तब भी कर्मचारी की सर्विस को लगातार (Continual Service) माना जाएगा। यह नियम विशेष रूप से उन कर्मचारियों के लिए लाभकारी है जो नौकरी बदलते समय औपचारिकताओं के कारण कुछ दिनों का अंतर लेते हैं। 

ये भी पढ़ें - काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 14 अहम पदों पर बदलाव, प्रोफेसर संदीप पोखरिया नए चीफ प्रॉक्टर नियुक्त

नॉमिनी के लिए बड़ी राहत

EPFO EDLI Scheme Update के तहत अब नॉमिनी या कानूनी वारिस को कम से कम 50,000 रुपये का भुगतान अनिवार्य रूप से मिलेगा, चाहे कर्मचारी के पीएफ खाते में औसत बैलेंस 50,000 रुपये से कम ही क्यों न हो। पहले यह रकम सर्विस अवधि पर निर्भर करती थी, लेकिन अब न्यूनतम भुगतान सुनिश्चित किया गया है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - वाराणसी एयरपोर्ट: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 14 उड़ाने रद्द, इंडिगो की सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट

किसे मिलेगा यह लाभ?

नया नियम इन मामलों में लागू होगा—

यदि कर्मचारी की मौत आखिरी PF योगदान के 6 महीने के भीतर हो जाती है।

कर्मचारी नियोक्ता के रिकॉर्ड में सक्रिय रूप से दर्ज होना चाहिए।

लगातार 12 महीनों की सर्विस आवश्यक नहीं।

इस फैसले से परिवारों को बीमा क्लेम के लिए लंबी कानूनी प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ेगा। EPFO Benefits for Employees

ये भी पढ़ें - कानपुर में चमड़ा कारोबारी से 2.86 करोड़ की ठगी: 8 सालों तक कच्चा चमड़ा खरीदा, पैसे मांगे तो... 'बाबा बिरयानी' समेत 8 पर FIR दर्ज

Advertisment

EPFO Latest Circular EPFO new rules 2025 EPFO Service Break Rule EDLI Insurance Claim EPFO Benefits for Employees EDLI Scheme Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें