/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/up-roadways-samvida-driver-conductor-salary-hike-hindi-news-zxc-2025-12-09-16-19-53.jpg)
UP Roadways Salary Hike: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने राज्यभर के संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों के मानदेय में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए नया आदेश जारी कर दिया है। नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी। इससे हजारों संविदा चालकों व परिचालकों को सीधा लाभ मिलेगा। दूसरी ओर, वाराणसी में 27,385 पदों पर भर्ती के लिए दो दिवसीय रोजगार महाकुंभ शुरू हो रहा है, जिसमें देश-विदेश की 293 कंपनियां शामिल होंगी। UP Driver Conductor Pay
यूपी रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टर का बढ़ा मानदेय
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि यूपी परिवहन निगम ने संविदा चालकों/परिचालकों के प्रति किलोमीटर मिलने वाले मानदेय में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। UP Samvida Driver salary
नोएडा-NCR समेत विशेष क्षेत्रों में नई दरें
नोएडा, एनसीआर, सोनौली, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज डिपो के संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों को औसतन ₹2.18 प्रति किलोमीटर मिलते थे, जिसे बढाकर ₹2.28 प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।UP Rozgar Mahakumbh
अन्य क्षेत्रों में भी वृद्धि
अन्य सभी क्षेत्रों में संविदा चालक/परिचालक का मानदेय 7 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। यह बढ़ोतरी रोडवेज कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें - IndiGo Crisis Live Update: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने वीडियो जारी कर माफी मांगी
लाभ पाने के लिए आवश्यक शर्तें
UP Roadways Contractual Driver Conductor Salary Hike का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं—
चालक को 2 वर्ष की निरंतर सेवा
परिचालक को 4 वर्ष की निरंतर सेवा
वित्तीय वर्ष में 288 दिन की ड्यूटी
66,000 किलोमीटर दूरी का संचालन
ये भी पढ़ें - Parliament Winter Session Live: मल्लिकार्जुन खरगे - बंगाल चुनाव के चलते वंदे मातरम् पर चर्चा करा रही है सरकार
इन शर्तों को पूरा करने पर—
चालक को वेतन ₹14,687 + प्रोत्साहन ₹4,000 = कुल ₹18,687
परिचालक को वेतन ₹14,418 + प्रोत्साहन ₹4,000 = कुल ₹18,418 प्राप्त होंगे।
वाराणसी में रोजगार महाकुंभ, 27,385 पदों पर भर्ती
यही नहीं, प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए वाराणसी में रोजगार महाकुंभ की शुरुआत आज से हो रही है।
आयोजन आईटीआई करंदी, वाराणसी कैंपस में होगा
तारीख: 9 और 10 दिसंबर
293 प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी
27,385 पदों पर भर्ती (Varanasi Job Fair 2025)
अब तक 21,685 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया
विदेशी कंपनियां भी रहेंगी शामिल
संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और सऊदी अरब की 14 विदेशी कंपनियां रोजगार महाकुंभ में हिस्सा लेंगी। श्रम विभाग ने पुष्टि की कि इज़राइल की कोई कंपनी शामिल नहीं होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें