/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/indigo-flight-crisis-2025-12-08-09-15-24.jpg)
dfs
IndiGo Crisis Live Update: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का ऑपरेशनल संकट लगातार गहराता जा रहा है। सोमवार को कंपनी ने अपनी 562 फ्लाइट्स रद्द कीं, वहीं पिछले 7 दिनों में 4500 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हो चुकी हैं। स्थिति बिगड़ने के बाद अब सरकार एक्शन मोड में है। IndiGo Crisis Update
सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि इंडिगो के विंटर फ्लाइट शेड्यूल में कटौती की जाएगी। कंपनी फिलहाल रोज़ाना 2200 से ज्यादा फ्लाइट्स चला रही है। सरकार ने संकेत दिया है कि इंडिगो के कुछ स्लॉट्स दूसरी एयरलाइंस को दिए जा सकते हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि भारत के तेजी से बढ़ते एविएशन सेक्टर को कम से कम 5 बड़ी एयरलाइंस की जरूरत है और यह नई एयरलाइन शुरू करने का सही समय है। IndiGo Flight Cancel Update
Aviation Ministry deploys senior officers for on-ground inspection at 10 major airports amid IndiGo crisis
— ANI Digital (@ani_digital) December 9, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/Iyitna6glj#IndiGo#IndiGoCrisis#AviationMinistrypic.twitter.com/VtGoXfpMlz
सरकार ने संकट की गहराई को समझने के लिए देश के 10 बड़े एयरपोर्ट्स पर ऑन-ग्राउंड इंस्पेक्शन का आदेश दिया है। यह जांच डिप्टी सेक्रेटरी, डायरेक्टर और जॉइंट सेक्रेटरी लेवल के अधिकारियों द्वारा की जाएगी। जिन एयरपोर्ट्स पर विशेष निरीक्षण होगा उनमें मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, गोवा और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।
इंडिगो ने DGCA के नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस पूरी स्थिति पर अफसोस है और वे यात्रियों से माफी मांगते हैं। एयरलाइन ने बताया कि उन्होंने DGCA को फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) फेज-II से जुड़ी चुनौतियों की जानकारी पहले ही दी थी।
"...IndiGo has not demonstrated the ability to operate its schedules efficiently. It is directed to reduce the schedule by 5% across sectors. IndiGo is required to submit a revised schedule by 5 pm on 10th December": Office of the Director General of Civil Aviation, Govt of… pic.twitter.com/AL6BEA2Jpb
— ANI (@ANI) December 9, 2025
सरकार चूक की वजह तलाश रही है और 15 दिनों में जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है। सिविल एविएशन सेक्रेटरी समीर कुमार सिन्हा ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
वहीं DGCA का 4 सदस्यीय पैनल बुधवार को इंडिगो के CEO पीटर्स एल्बर्स और COO इसिड्रे पोरक्वेरस को पूछताछ के लिए बुला सकता है, ताकि रुकावटों की असली वजहों का पता लगाया जा सके। IndiGo Flight Cancel Action
- Dec 09, 2025 19:06 IST
इंडिगो संकट पर Aviation Ministry की कड़ी कार्रवाई — उड़ानों में 10% कटौती का आदेश
देश में लगातार उड़ान रद्द होने और पायलटों की कमी से बिगड़े हालात के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो पर बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय ने इंडिगो के सीईओ को तलब करते हुए एयरलाइन को अपने फ्लाइट ऑपरेशन में 10% कटौती करने का आदेश दिया है, ताकि उड़ानों की स्थिति को स्थिर किया जा सके।
#BREAKING@MoCA_GoI directs #IndiGo to curtail flight operations by 10%
— Sameer Dixit (@sameerdixit16) December 9, 2025
Today @IndiGo6E CEO was summoned by @RamMNK
Minister says it necessary to curtail the overall Indigo routes, which will help in stabilizing the airline’s operations and lead to reduced cancellations. pic.twitter.com/L078QsVb3Xजारी तस्वीर में दिखता है कि इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मंत्रालय में मुलाकात की, जिससे यह स्पष्ट है कि संकट पर सरकार सीधे हस्तक्षेप कर रही है।
DGCA के हालिया निर्देशों के अनुसार, इंडिगो की विंटर शेड्यूल में 5% की कटौती पहले ही लागू की जा चुकी है। 1 दिसंबर 2025 से अब तक दिल्ली और मुंबई सहित देश के बड़े एयरपोर्ट्स पर 220 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
- Dec 09, 2025 17:03 IST
इंडिगो के सीईओ का दावा, 1800 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट
- Dec 09, 2025 15:38 IST
इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने वीडियो जारी कर माफी मांगी
इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने एक वीडियो जारी कर देशभर में 8 दिन तक चली उड़ान संकट के लिए माफी मांगी है। यह संकट नए फ्लाइट टाइम लिमिटेशन नियमों के अनुरूप क्रू शेड्यूलिंग में देरी के कारण उत्पन्न हुआ था, जिसकी वजह से 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द या प्रभावित हुईं।
IndiGo Operations Normalised | A Message From Pieter Elbers, CEO, IndiGo pic.twitter.com/VVB2yTsIBy
— IndiGo (@IndiGo6E) December 9, 2025कंपनी के दावे के अनुसार अब ऑपरेशंस स्थिर हो चुके हैं और रोज़ाना 1,800 से ज्यादा उड़ानें फिर से संचालित हो रही हैं। लेकिन लाइव अपडेट्स के मुताबिक 9 दिसंबर को ही 152 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें ज्यादातर दिल्ली में थीं। इससे यात्रियों में भरोसा कमजोर पड़ा है और सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने कंपनी की घोषणा को “किराया बढ़ाने की तैयारी” बताते हुए स्टंट करार दिया।
इस संकट ने यह भी उजागर किया कि भारतीय एविएशन मार्केट में इंडिगो की 60% हिस्सेदारी होने के कारण व्यवधान का असर पूरे देश की हवाई यात्रा पर गहरा पड़ा। बढ़ते असंतोष को देखते हुए DGCA ने किराए की ऊपरी सीमा तय की है और इंडिगो को 5% क्षमता में कटौती का आदेश दिया है, ताकि अचानक बढ़े किराए को रोका जा सके और लंबे समय के लिए स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।
- Dec 09, 2025 14:50 IST
एविएशन मिनिस्ट्री के संयुक्त सचिव मधु सुदान ने कहा स्तिथि नियंत्रण में, सबसे प्रभावित मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और बेंगलुरू
IndiGo उड़ान रद्द और देरी के मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव मधु सूदन शंकर ने कहा, “मैं यहां अचानक निरीक्षण के लिए आया हूं… स्थिति नियंत्रण में है। हमने सभी हितधारकों, खासकर एयरपोर्ट ऑपरेटर्स और एटीसी कंट्रोल मैनेजर्स से बातचीत की। घरेलू उड़ानों में देरी से सबसे अधिक प्रभावित सेक्टर मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, कोच्चि, गोवा और लखनऊ हैं… कई सुधार भी किए गए हैं… एयरपोर्ट पर 780 बैग मौजूद हैं और उनमें से 90% कल तक यात्रियों तक पहुंचा दिए जाएंगे।”
उन्होंने यह भी कहा, “हम यात्रियों को 6 घंटे पहले ही सूचना दे रहे हैं, ताकि वे बिना जरूरत एयरपोर्ट न पहुंचें।”
#WATCH | Mumbai | On IndiGo flight cancellations, Madhu Sudan Shankar Joint Secretary of the Ministry of Civil Aviation, says, "I came here to conduct a surprise check... Things are in control. We discussed with all the stakeholders, especially the airport operators, ATC control… pic.twitter.com/xLFTQ2D14q
— ANI (@ANI) December 9, 2025 - Dec 09, 2025 13:59 IST
दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 152 फ्लाइट्स रद्द की गई
76 departures and 76 arrivals, a total of 152 flights are cancelled as of now from Delhi Airport: Delhi's IGI Delhi airport
— ANI (@ANI) December 9, 2025 - Dec 09, 2025 12:37 IST
इंडिगो रिफंड और बैगेज क्लेम लगभग पूरा, सरकार ने दी जानकारी
सरकार ने बताया है कि इंडिगो एयरलाइन की रिफंड और बैगेज हैंडलिंग प्रक्रिया अब लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि यात्रियों को जल्दी से जल्दी रिफंड देने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए थे।
इंडिगो के अनुसार, 750 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहले ही प्रभावित यात्रियों के खातों में जमा कराई जा चुकी है। जिन लोगों की उड़ानें बाधित हुई थीं, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्री री-बुकिंग की सुविधा भी दी गई है।
मंत्री ने बताया कि बैगेज हैंडलिंग के बची हुई प्रक्रियाएं भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, ताकि यात्रियों को आगे किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
- Dec 09, 2025 12:22 IST
एविएशन मिनिस्टर बोले - इंडिगो के CEO-COO को पहले ही नोटिस जारी हो चुका; नई एयरलाइन जोड़ने के संकेत दिए
इंडिगो संकट पर लोकसभा में बयान देते हुए उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि एयरलाइन के संचालन तेजी से स्थिर हो रहे हैं और सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इंडिगो को जवाबदेह बनाते हुए यात्रियों के अधिकारों, सुविधा और गरिमा की पूरी रक्षा की जा रही है।
Speaking in Lok Sabha on IndiGo crisis, Union Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, "Operations are stabilising fast, safety remains fully in force, IndiGo is being held accountable.."
— ANI (@ANI) December 9, 2025
"Operations are stabilising fast, safety remains fully in force, IndiGo is being… pic.twitter.com/VChfFAiF8pइंडिगो द्वारा DGCA के नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों के अनुरूप तैयारी न कर पाने के कारण 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं, जिससे हजारों यात्री फंसे और कंपनी को भारी आर्थिक झटका लगा। इस स्थिति पर नियंत्रण के लिए सरकार ने इंडिगो के विंटर शेड्यूल में 5% कटौती लागू की है और कुछ स्लॉट प्रतिद्वंद्वी एयरलाइनों को दिए हैं।
- Dec 09, 2025 12:13 IST
इंडिगो 10 दिसंबर को शाम 5 बजे तक अपना नया फ्लाइट शेड्यूल जारी करे
डीजीसीए ने अपने बयान में कहा है कि इंडिगो एयरलाइन अपनी उड़ानों का संचालन सुचारू रूप से नहीं कर पा रही है। इसी वजह से उसे सभी उड़ानों के शेड्यूल में 5% की कटौती करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इंडिगो को 10 दिसंबर शाम 5 बजे तक अपना नया फ्लाइट शेड्यूल जमा करना होगा।
- Dec 09, 2025 11:31 IST
DGCA का कड़ा कदम, इंडिगो की डेली फ्लाइट्स में 5% कटौती
सरकार ने इंडिगो पर सख्त कार्रवाई करते हुए एविएशन रेगुलेटर DGCA के जरिए उसकी दैनिक उड़ानों में 5% की कटौती का आदेश दिया है। इंडिगो रोजाना करीब 2300 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है, ऐसे में लगभग 115 उड़ानें कम कर दी गई हैं।
- Dec 09, 2025 11:04 IST
बड़े अधिकारी करेंगे ग्राउंड इंस्पेक्शन
इंडिगो की लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय एक्शन में आ गया है। मंत्रालय ने डिप्टी सेक्रेटरी, डायरेक्टर और ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों को देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स का दौरा करने का निर्देश दिया है।
IndiGo cancellation chaos to echo in Lok Sabha, Aviation Minister to address house today
— ANI Digital (@ani_digital) December 9, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/hDnlts4Ywj#AviationMinister#IndiGoCrisis#FlightCancellations#LokSabha#WinterSessionpic.twitter.com/vdfXgdg8L5ये अधिकारी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, गोवा और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर जाकर जमीनी हालात का आकलन करेंगे, ताकि यात्रियों को हो रही वास्तविक दिक्कतों को समझा जा सके।
- Dec 09, 2025 10:58 IST
आज 12 बजे लोकसभा में एविएशन मिनिस्टर राम मोहन इंडिगो मुद्दे पर जवाब देंगे
सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू आज लोकसभा में इंडिगो के मुद्दे पर जवाब देंगे। हालांकि कल राज्यसभा और लोकसभा दोनों इस मुद्दे पर चर्चा हुई। राम मोहन कहा था कि इंडिगो की फ्लाइट्स में दिक्कतें एयरलाइन के क्रू रोस्टरिंग और ऑपरेशनल प्लानिंग की वजह से हो रही हैं। - Dec 09, 2025 10:49 IST
आठवें दिन भी संकट जारी, 200 से ज्यादा इंडिगो फ्लाइट्स रद्द
इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। आठवें दिन भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। बेंगलुरु से 120 फ्लाइट्स, जबकि चेन्नई और हैदराबाद से 40-40 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं।
हैदराबाद एयरपोर्ट के मुताबिक कुल 58 फ्लाइट्स रद्द हुईं, जिनमें 44 डिपार्चर और 14 अराइवल शामिल हैं।
- Dec 09, 2025 10:48 IST
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 120 से अधिक फ्लाइट्स रद्द
इंडिगो की फ्लाइट देरी और कैंसिलेशन का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। एएनआई के मुताबिक बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 120 से अधिक फ्लाइट्स रद्द की गईं, जिनमें 58 अराइवल और 63 डिपार्चर शामिल हैं। वहीं चेन्नई एयरपोर्ट पर भी 40 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हुईं, जिनमें 18 डिपार्टिंग और 23 अराइविंग फ्लाइट्स शामिल हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें