/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/varansi-goa-flight-new-year-2026-2025-12-20-16-12-09.jpg)
varansi goa flight new year 2026
रिपोर्ट- अभिषेक सिंह- वाराणसी
New Year 2026 Flight Booking: अंग्रेजी नववर्ष 2026 के आगमन से पहले ही हवाई यात्रा पर जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है। वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की लगभग 95 प्रतिशत सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। खासतौर पर नए साल का जश्न मनाने वाले सैलानियों ने पहले से ही टिकट कन्फर्म करा लिए हैं, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। Varanasi Airport Flights Update
गोवा, केरल और पोर्ट ब्लेयर बने पहली पसंद
नए साल पर घूमने के लिए गोवा, केरल और पोर्ट ब्लेयर सैलानियों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान और गुजरात जाने वालों की संख्या भी अच्छी-खासी है। वाराणसी से कई पर्यटन स्थलों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध है, जिसका यात्री जमकर फायदा उठा रहे हैं। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार डेस्टिनेशन ट्रैवल की मांग पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा है।
कोहरे ने बढ़ाई चिंता, यात्री पहले से सतर्क
पिछले करीब 10 दिनों से कोहरे के कारण बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हो रही हैं। इसी को देखते हुए नए साल पर यात्रा करने वाले लोग पहले से सतर्क हो गए हैं। यात्रियों का कहना है कि उड़ान रद्द होने की स्थिति में विकल्प मिलने में दिक्कत न हो, इसलिए एडवांस बुकिंग कराना जरूरी हो गया है। विमानन कंपनियों के स्टेशन इंचार्ज के अनुसार, ठंड के मौसम में ब्लैकआउट जैसी स्थिति भी बनती है, जिससे उड़ानों पर असर पड़ता है। Goa Kerala Flight Demand
सीट फुल होते ही किराया बढ़ा
फ्लाइट्स की सीटें तेजी से भरने का असर सीधे किराए पर पड़ा है। कई रूट्स पर किराया दोगुना से भी ज्यादा हो गया है। वाराणसी से मुंबई जाने वाली अकासा एयर की सीधी फ्लाइट का टिकट करीब 15,746 रुपये बताया जा रहा है, जबकि कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 80 हजार रुपये से ऊपर पहुंच गया है। इसी तरह दिल्ली के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी फ्लाइट का किराया करीब 4,598 रुपये है, जबकि अकासा एयर की कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए यात्रियों को 31 हजार रुपये से ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। अहमदाबाद, कोलकाता, भुवनेश्वर और हैदराबाद जैसे शहरों के लिए भी डायरेक्ट और कनेक्टिंग फ्लाइट के किराए में बड़ा अंतर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भोपाल रूट डायवर्ट: मेट्रो शुभारंभ के चलते जिंसी से सुभाष नगर ब्रिज तक बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इतने बजे से लागू, जानें पूरी डिटेल
नववर्ष के स्वागत को तैयार काशी
इधर धर्म और पर्यटन की राजधानी काशी भी नववर्ष 2026 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। शहर के होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक, नए साल के मौके पर पर्यटकों के लिए अधिकांश वाहन पहले से ही बुक हो गए हैं। नववर्ष और साल के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम, कालभैरव, संकटमोचन, स्वरवेद मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। इसके साथ ही नमो घाट, गंगा घाट, सारनाथ, बीएचयू और रविदास पार्क जैसे पर्यटन स्थलों पर भी रौनक देखने को मिलती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें