Advertisment

Weekend Releases Movies: इस वीकेंड थिएटर और OTT पर होगा धमाका, Avatar: Fire and Ash से लेकर मिसेज देशपांडे तक, देखें पूरी लिस्ट

Weekend Releases Movies: वीकेंड का सबको इंतजार होता है। इस दौरान कई फिल्में सिनेमाघर में लगती हैं तो कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है। साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और दिसंबर का तीसरा शुक्रवार एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (49)

Weekend Releases Movies: वीकेंड का सबको इंतजार होता है। इस दौरान कई फिल्में सिनेमाघर में लगती हैं तो कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है। साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और दिसंबर का तीसरा शुक्रवार एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि वीकेंड कैसे बिताया जाए तो टेंशन छोड़िए। इस वीकेंड रिलीज हो रही फिल्मों और सीरीज की ये लिस्ट आपका पूरा वीकेंड रजाई में बैठकर मज़ेदार बना देगी। आइए देखते हैं

Advertisment

मिसेज देशपांडे (Mrs. Deshpande)

माधुरी दीक्षित अब OTT पर एकदम नए अवतार के साथ  नजर आने वाली हैं। ‘धक-धक गर्ल’ इस सीरीज में पहली बार एक सीरियल किलर की भूमिका निभा रही हैं। सस्पेंस, क्राइम और माइंड गेम्स से भरी ये कहानी दर्शकों को आखिर तक बांधे रखने वाली है।

रिलीज डेट: 19 दिसंबर
जॉनर: क्राइम थ्रिलर
प्लेटफॉर्म: Jio Hotstar

अवतार: फायर एंड एश (Avatar: Fire and Ash)

जेम्स कैमरून की सुपरहिट अवतार फ्रेंचाइज़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है। पैंडोरा की दुनिया में इस बार खतरा और भी बड़ा है। विजुअल्स, इमोशंस और एक नई जंग सब कुछ पहले से ज्यादा भव्य होने वाला है। 

रिलीज डेट: 19 दिसंबर
जॉनर: साइ-फाई
प्लेटफॉर्म: थिएटर्स

रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स

नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग के साथ लौट रहे हैं। इस फिल्म में वो मर्डर मिस्ट्री सुलझाते हुए नजर आएंगे। कानपुर के बंसल परिवार से जुड़ी इस गुत्थी में लालच, धोखा और कई चौंकाने वाले राज सामने आते हैं।

Advertisment

रिलीज डेट: 19 दिसंबर
जॉनर: क्राइम थ्रिलर
प्लेटफॉर्म: Netflix

फोर मोर शॉट्स प्लीज़! सीजन 4

चार दोस्तों की दोस्ती, प्यार, करियर और जिंदगी की उलझनें की कहानी फिर से लौट आई हैं। इस बार कहानी और भी बोल्ड, इमोशनल और रिलेटेबल होने वाली है। फोर मोर शॉट्स प्लीज़ के 3 सीजन आ चुके हैं जो हिट हुए थे। 

रिलीज डेट: 19 दिसंबर
जॉनर: रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा
प्लेटफॉर्म: Prime Video

द ग्रेट फ्लड (The Great Flood)

कोरियन कंटेंट के फैंस के लिए एक और शानदार कहानी आ रही है। जिसमें एक विनाशकारी बाढ़ के बाद, जब पूरी दुनिया डूब जाती है, तब एक AI रिसर्चर की सर्वाइवल की कहानी शुरू होती है।

Advertisment

रिलीज डेट: 19 दिसंबर
जॉनर: साइ-फाई
प्लेटफॉर्म: Netflix

हयूमन स्पेसिमेंस (Human Specimens)

एक जापानी साइकोलॉजिकल थ्रिलर, जो इंसानी दिमाग के सबसे खौफनाक पहलुओं को छूती है। प्रोफेसर शिरो सकाकी और उसके खतरनाक प्रयोग दर्शकों को झकझोर कर रख देंगे।

रिलीज डेट: 19 दिसंबर
जॉनर: साइकोलॉजिकल थ्रिलर
प्लेटफॉर्म: Prime Video

नयनम (Nayanam)

एक नेत्र रोग विशेषज्ञ की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म साइकोलॉजिकल और साइ-फाई का अनोखा मेल है। कहानी धीरे-धीरे ऐसे मोड़ लेती है, जो दिमाग हिला कर रख देती है। 

रिलीज डेट: 19 दिसंबर
जॉनर: साइकोलॉजिकल साइ-फाई थ्रिलर
प्लेटफॉर्म: ZEE5

डॉमिनिक एंड द लेडीज पर्स

एक साधारण सा पर्स और उसके पीछे छिपा बड़ा राज। ये फिल्म ममूटी स्टारर ये मलयालम फिल्म कॉमेडी, मिस्ट्री और थ्रिल का मजेदार कॉम्बिनेशन है। 

Advertisment

रिलीज डेट: 19 दिसंबर
जॉनर: मिस्ट्री कॉमेडी
प्लेटफॉर्म: ZEE5

सितारों के सितारे

आमिर खान की साल की दूसरी फिल्म सितारों के सितारे ने सिनेमाघर में हिट हुई। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौट रही है।  खेल, संघर्ष और माता-पिता की भावनाओं को पर्दे पर उतारती ये फिल्म थिएटर में अवतार से सीधी टक्कर लेगी।

रिलीज डेट: 19 दिसंबर
जॉनर: स्पोर्ट्स ड्रामा
प्लेटफॉर्म: थिएटर्स

ये भी पढ़ें:  Breaking News Live Update: पीएम मोदी का बंगाल-असम दौरा, हाउस ऑफ ओवरसाइट कमेटी ने जारी कीं 70 नई तस्वीरें

new web series amazon prime video new web series Weekend Releases Movies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें