
epstein-sex-scandal
Epstein Sex Scandal: जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़े मामलों में अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने शुक्रवार देर रात भारतीय समय के अनुसार करीब ढाई बजे बड़ा कदम उठाया। विभाग ने इस हाई-प्रोफाइल मामले से जुड़े करीब तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए। ये दस्तावेज पांच अलग-अलग सेट में जारी किए गए हैं, जिनमें हजारों तस्वीरें और फाइलें शामिल हैं। हालांकि पीड़ितों का आरोप है कि इस रिलीज में पारदर्शिता की कमी है और कई अहम नामों को बचाया गया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/unnamed-2025-12-20-11-07-41.webp)
क्लिंटन, माइकल जैक्सन और प्रिंस एंड्रयू की तस्वीरें
जारी दस्तावेजों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप स्टार माइकल जैक्सन, हॉलीवुड अभिनेता क्रिस टकर और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसी चर्चित हस्तियों की तस्वीरें सामने आई हैं। कुछ तस्वीरों में बिल क्लिंटन लड़कियों के साथ हॉट-टब और पूल में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि कई फोटोज में यह साफ नहीं हो पाया है कि ये तस्वीरें कहां और कब ली गई थीं। effrey Epstein Case
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/unnamed-2025-12-20t032554338_1766181572-2025-12-20-11-11-24.webp)
3,500 से ज्यादा फाइलें, 2.5 GB से अधिक डेटा
इस रिलीज में कुल मिलाकर 3,500 से ज्यादा फाइलें शामिल हैं, जिनका आकार करीब 2.5 GB से भी ज्यादा है। शुरुआत में चार सेट जारी किए गए थे, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पांचवां सेट भी सार्वजनिक कर दिया गया। इसके बावजूद पीड़ितों का कहना है कि इतने बड़े डेटा में जरूरी जानकारी ढूंढना बेहद मुश्किल है। Bill Clinton Photos
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/unnamed-2025-12-20t033446582_1766181814-2025-12-20-11-12-15.webp)
पीड़ितों का आरोप: पारदर्शिता नहीं, अन्याय हुआ
एपस्टीन की शुरुआती पीड़ितों में से एक मारिया फार्मर ने बताया कि उन्होंने 1996 में ही एपस्टीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन एफबीआई ने समय रहते जांच नहीं की। मारिया ने कहा कि शिकायत सार्वजनिक होने से उन्हें कुछ राहत मिली, लेकिन सिस्टम की चुप्पी ने उन्हें निराश किया। उनकी बहन एनी फार्मर ने भी कहा कि दस्तावेजों की रिलीज में पारदर्शिता की भारी कमी है। Sex Trafficking Case
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/unnamed-2025-12-20t034403185_1766182394-2025-12-20-11-13-54.webp)
यह भी पढ़ें: भोपाल रूट डायवर्ट: मेट्रो शुभारंभ के चलते जिंसी से सुभाष नगर ब्रिज तक बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इतने बजे से लागू, जानें पूरी डिटेल
“हमें धोखा दिया गया” पीड़ितों का दर्द
एक अन्य पीड़िता मरीना लार्सेडा ने कहा कि ज्यादातर तस्वीरें बेकार हैं और असली साजिशकर्ताओं के नाम अब भी छुपाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वे 14 साल की उम्र में एपस्टीन का शिकार बनी थीं और 2019 की जांच में गवाह भी रहीं। पीड़ित जेस माइकल्स और मारीजके चार्टौनी ने भी आरोप लगाया कि फाइलों को एडिट किया गया है और जानबूझकर अहम जानकारी छुपाई गई है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/unnamed-2025-12-20t031233066_1766180586-2025-12-20-11-14-45.webp)
विला में लगे थे छुपे कैमरे
जारी की गई तस्वीरों में एपस्टीन के विला के अंदरूनी हिस्सों की झलक भी मिली है। इन फोटोज में कमरों और मसाज रूम में लगे छुपे कैमरे साफ नजर आ रहे हैं। आरोप है कि इन्हीं कैमरों से पीड़ित लड़कियों को रिकॉर्ड किया जाता था और बाद में ब्लैकमेल के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता था। Jeffrey Epstein Case
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें