Advertisment

एपस्टीन सेक्स स्कैंडल ने हिलाया अमेरिका : 5 सेट में जारी हुए 3 लाख दस्तावेज, क्लिंटन की हॉट-टब तस्वीरें और माइकल जैक्सन समेत कई बड़े नाम

जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने 3 लाख से ज्यादा दस्तावेज जारी किए हैं। इन फाइलों में बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन और प्रिंस एंड्रयू जैसे बड़े नामों की तस्वीरें सामने आई हैं। 

author-image
anurag dubey
epstein-sex-scandal

epstein-sex-scandal

Epstein Sex Scandal: जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़े मामलों में अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने शुक्रवार देर रात भारतीय समय के अनुसार करीब ढाई बजे बड़ा कदम उठाया। विभाग ने इस हाई-प्रोफाइल मामले से जुड़े करीब तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए। ये दस्तावेज पांच अलग-अलग सेट में जारी किए गए हैं, जिनमें हजारों तस्वीरें और फाइलें शामिल हैं। हालांकि पीड़ितों का आरोप है कि इस रिलीज में पारदर्शिता की कमी है और कई अहम नामों को बचाया गया है।

Advertisment
un named
लाल घेरा की देखें वहां कैमरा लगा हुआ है।

क्लिंटन, माइकल जैक्सन और प्रिंस एंड्रयू की तस्वीरें

जारी दस्तावेजों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप स्टार माइकल जैक्सन, हॉलीवुड अभिनेता क्रिस टकर और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसी चर्चित हस्तियों की तस्वीरें सामने आई हैं। कुछ तस्वीरों में बिल क्लिंटन लड़कियों के साथ हॉट-टब और पूल में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि कई फोटोज में यह साफ नहीं हो पाया है कि ये तस्वीरें कहां और कब ली गई थीं। effrey Epstein Case

unnamed-
इस तस्वीर में प्राइवेट जेट में प्रेमिका घिसलीन मैक्सवेल के साथ जेफ्री एपस्टीन दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें - वाराणसी एयरपोर्ट: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 14 उड़ाने रद्द, इंडिगो की सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट

Advertisment

3,500 से ज्यादा फाइलें, 2.5 GB से अधिक डेटा

इस रिलीज में कुल मिलाकर 3,500 से ज्यादा फाइलें शामिल हैं, जिनका आकार करीब 2.5 GB से भी ज्यादा है। शुरुआत में चार सेट जारी किए गए थे, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पांचवां सेट भी सार्वजनिक कर दिया गया। इसके बावजूद पीड़ितों का कहना है कि इतने बड़े डेटा में जरूरी जानकारी ढूंढना बेहद मुश्किल है। Bill Clinton Photos 

unnamed-2025-12-20t033446582_1766181814
इस तस्वीर में मशहूर गायक माइकल जैक्सन (दाएं), जेफ्री एपस्टीन के साथ नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Weekend Releases Movies: इस वीकेंड थिएटर और OTT पर होगा धमाका, Avatar: Fire and Ash से लेकर मिसेज देशपांडे तक, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment

पीड़ितों का आरोप: पारदर्शिता नहीं, अन्याय हुआ

एपस्टीन की शुरुआती पीड़ितों में से एक मारिया फार्मर ने बताया कि उन्होंने 1996 में ही एपस्टीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन एफबीआई ने समय रहते जांच नहीं की। मारिया ने कहा कि शिकायत सार्वजनिक होने से उन्हें कुछ राहत मिली, लेकिन सिस्टम की चुप्पी ने उन्हें निराश किया। उनकी बहन एनी फार्मर ने भी कहा कि दस्तावेजों की रिलीज में पारदर्शिता की भारी कमी है। Sex Trafficking Case 

unnamed-2025-12-20t034403185_1766182394
यहां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, शांटे डेविस के साथ हैं। शांटे ने बाद में जेफरी एपस्टीन के खिलाफ गवाही दी थी।

यह भी पढ़ेंभोपाल रूट डायवर्ट: मेट्रो शुभारंभ के चलते जिंसी से सुभाष नगर ब्रिज तक बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इतने बजे से लागू, जानें पूरी डिटेल

Advertisment

“हमें धोखा दिया गया”  पीड़ितों का दर्द

एक अन्य पीड़िता मरीना लार्सेडा ने कहा कि ज्यादातर तस्वीरें बेकार हैं और असली साजिशकर्ताओं के नाम अब भी छुपाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वे 14 साल की उम्र में एपस्टीन का शिकार बनी थीं और 2019 की जांच में गवाह भी रहीं। पीड़ित जेस माइकल्स और मारीजके चार्टौनी ने भी आरोप लगाया कि फाइलों को एडिट किया गया है और जानबूझकर अहम जानकारी छुपाई गई है।

unnamed-2025-12-20t031233066_1766180586
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन एक स्विमिंग पूल में दो महिलाओं के साथ नहाते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट का आदेश: स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश की सचिव गीता शुक्ला की नियुक्ति अवैधानिक, LDC के पद पर होंगी रिवर्ट

Advertisment

विला में लगे थे छुपे कैमरे

जारी की गई तस्वीरों में एपस्टीन के विला के अंदरूनी हिस्सों की झलक भी मिली है। इन फोटोज में कमरों और मसाज रूम में लगे छुपे कैमरे साफ नजर आ रहे हैं। आरोप है कि इन्हीं कैमरों से पीड़ित लड़कियों को रिकॉर्ड किया जाता था और बाद में ब्लैकमेल के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता था। Jeffrey Epstein Case 

Epstein Sex Scandal Sex Trafficking Case Bill Clinton Photos Jeffrey Epstein Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें