/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/up-police-si-recruitment-2026-exam-dates-out-schedule-hindi-news-zxc-2025-12-04-08-26-32.jpg)
UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने लंबे इंतजार के बाद UP Police SI Exam Date 2026 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। 4543 उपनिरीक्षक (SI) और समकक्ष पदों के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब 14 और 15 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। यह अपडेट उन लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है, जो महीनों से परीक्षा तिथि को लेकर इंतजार कर रहे थे। UP Police Daroga Exam Date
16.50 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन
इस UP Police SI Recruitment 2026 के लिए बोर्ड ने 11 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए थे, जिनमें करीब 16.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। यह संख्या दर्शाती है कि इस भर्ती के प्रति युवाओं में जबरदस्त उत्साह है।
ये भी पढ़ें - Kanpur News: अंडा कारोबारी से 3.30 करोड़ की ठगी, फिल्म ताजमहल के सह-निर्माता इरशाद आलम गिरफ्तार
किन-किन पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4543 रिक्तियां शामिल हैं, जिनमें—
उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) – 4242 पद
प्लाटून कमांडर (PAC) – 135 पद
प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) – 60 पद
महिला प्लाटून कमांडर (PAC – महिला वाहिनी) – 106 पद
इन सभी पदों के लिए UP Police Daroga Bharti 2026 का लिखित एग्जाम अब तय तिथियों पर आयोजित किया जाएगा। UP Police Exam Schedule
आधिकारिक नोटिस कहां देखें?
परीक्षा तिथियों का आधिकारिक नोटिस उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in (UPPRPB SI Bharti 2026) से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां भर्ती से संबंधित सभी अपडेट उपलब्ध हैं।
क्यों खास है यह भर्ती? UP Police SI Written Exam
इस बार की UP Police BHARTI 2026 खास इसलिए है क्योंकि—
पिछले वर्षों की तुलना में बड़ी संख्या में SI पद निकले हैं।
पुरुष, महिला और PAC/SSF के लिए अलग-अलग कैडर शामिल किए गए हैं।
राज्य में लंबे समय से दरोगाओं की कमी को पूरा करने में यह भर्ती अहम भूमिका निभाएगी।
ये भी पढ़ें - Shubham Jaiswal ED Raid: कफ सिरप सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई, सरगना शुभम जायसवाल के घर ED की दबिश
परीक्षा मार्च 2026 में – तैयारी में जुट जाएं
तारीखों की घोषणा के साथ ही अब उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे UP Police SI Syllabus और परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी को तेज करें। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जा सकती है।
UP Weather Udpate: यूपी में बढ़ेगी गलन, IMD ने जारी किया अपडेट; आने वाले दिनों में गिरेगा पारा
/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/up-weather-udpate-imd-alert-temperature-drop-4-degree-december-hindi-news-zxc-2025-12-04-07-49-08.jpg)
उत्तर प्रदेश में दिसंबर की ठंड असर दिखाने लगी है। सुबह-शाम हल्का कोहरा, 7°C तक न्यूनतम तापमान और बढ़ती शीतलहर के संकेत मिल रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें