Advertisment

Kanpur News: अंडा कारोबारी से 3.30 करोड़ की ठगी, फिल्म ताजमहल के सह-निर्माता इरशाद आलम गिरफ्तार

Kanpur Egg Trader Fraud Case Update: उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस ने एक बड़े धोखाधड़ी और रंगदारी के मामले में फिल्म ताजमहल (2005) के सह-निर्माता और टेनरी संचालक इरशाद आलम को गिरफ्तार किया है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (33)

Kanpur Egg Trader Fraud Case Update: उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस ने एक बड़े धोखाधड़ी और रंगदारी के मामले में फिल्म ताजमहल (2005) के सह-निर्माता और टेनरी संचालक इरशाद आलम को गिरफ्तार किया है। इरशाद आलम पर आरोप है कि उन्होंने अंडे के थोक कारोबारी से जमीन बेचने के नाम पर 3.30 करोड़ रुपए ठग लिए। वहीं रुपये वापस मांगने पर 60 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी।

Advertisment

जानें पूरा मामला?

सिविल लाइंस निवासी मोहम्मद शोएब बेकनगंज नई सड़क पर थोक अंडे का कारोबार करते हैं। उन्हें और उनके साथी फहद नसीम व उबैद नसीम को बिज़नेस बढ़ाने के लिए गोदाम और जमीन की जरूरत थी। इसी दौरान रिक्की और रफी ने उनकी मुलाकात जाजमऊ गज्जूपुरवा निवासी इरशाद आलम से कराई।

इरशाद ने उन्हें गज्जूपुरवा में जमीन दिखाई और 1.65 करोड़ रुपये में सौदा पक्का हुआ। शोएब ने पूरा पैसा दे दिया, लेकिन बैनामा नहीं हुआ। बाद में इरशाद ने जमीन की कीमत दोगुनी बताते हुए फिर 1.65 करोड़ रुपये और ले लिए  यानी कुल 3.30 करोड़ रुपये।

सरकारी अधिग्रहण की जमीन बेचने की कोशिश!

जब पीड़ित ने जमीन की जानकारी निकाली तो पता चला कि जिस जमीन को इरशाद बेचने की बात कर रहे थे, उसे सरकार पहले ही अधिग्रहित कर चुकी है। इस खुलासे के बाद जब शोएब ने अपना पैसा वापस मांगा, तो मामला और बिगड़ गया।

Advertisment

रंगदारी और धमकी का आरोप

पीड़ित के मुताबिक 13 सितंबर को आरोपी इरशाद अपने साथियों के साथ शोएब की दुकान पर आया और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

एफआईआर में आठ आरोपी

शोएब की शिकायत पर बेकनगंज पुलिस ने इरशाद आलम सहित तीन नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बेकनगंज इंस्पेक्टर मोहम्मद मतीन ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला सिर्फ आर्थिक धोखाधड़ी ही नहीं बल्कि दबाव बनाकर वसूली करने का भी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें : BHU Violence Update: बीएचयू में देर रात बवाल, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में भिड़ंत, कई घायल, जानें कैसे भड़की आग

Kanpur Egg Trader Fraud Case Update Irshad Alam arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें