Advertisment

Shubham Jaiswal ED Raid: कफ सिरप सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई, सरगना शुभम जायसवाल के घर ED की दबिश

Shubham Jaiswal ED raid: वाराणसी में अवैध कफ सिरप तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। करोड़ों के इस रैकेट का सरगना बताए जा रहे शुभम जायसवाल की तलाश में जहां स्थानीय पुलिस जुटी है

author-image
anjali pandey
new poster 1 (34)

Shubham Jaiswal ED Raid: वाराणसी में अवैध कफ सिरप तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। करोड़ों के इस रैकेट का सरगना बताए जा रहे शुभम जायसवाल की तलाश में जहां स्थानीय पुलिस जुटी है, वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

Advertisment

ED की टीम की बड़ी कार्रवाई

ईडी की टीम वाराणसी पहुंची और शुभम जायसवाल के दो घरों पर नोटिस चस्पा किया। एक नोटिस प्रह्लाद घाट स्थित मकान पर लगाया गया, जबकि दूसरा सिगरा के बादशाहबाग इलाके में स्थित घर पर चस्पा किया गया। प्रह्लाद घाट वाले घर पर ताला बंद मिला, जिसके बाद बाहर ही नोटिस लगाया गया।

कफ सिरप तस्करी रैकेट की जांच तेज

सैकड़ों करोड़ की अवैध कफ सिरप सप्लाई चेन के खुलासे के बाद शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल की संपत्ति की जांच ED लखनऊ जोनल टीम ने शुरू कर दी है। दोनों पर PMLA के तहत कार्रवाई चल रही है। ED की दो टीमों ने एक साथ यह ऑपरेशन चलाया। उधर SIT पहले से ही शुभम और उसके नेटवर्क की तलाश में जुटी है।

कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे

शुभम जायसवाल पर सोनभद्र,जौनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, चंदौली सहित कई जिलों में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।

Advertisment

पिता की गिरफ्तारी

इस मामले में शुभम के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि वह थाईलैंड भागने की कोशिश में एयरपोर्ट पहुंचा था। अब ट्रांजिट रिमांड पर लेकर SIT उससे पूछताछ कर रही है। कफ सिरप सिंडिकेट के इस पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई लगातार तेज हो रही है और शुभम जायसवाल की तलाश में कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : Kanpur News: अंडा कारोबारी से 3.30 करोड़ की ठगी, फिल्म ताजमहल के सह-निर्माता इरशाद आलम गिरफ्तार

UP Cough Syrup Smuggling Cough Syrup Smuggling Case Shubham Jaiswal ED raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें