/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/up-weather-udpate-imd-alert-temperature-drop-4-degree-december-hindi-news-zxc-2025-12-04-07-49-08.jpg)
UP Weather Udpate: उत्तर प्रदेश में दिसंबर की ठंड असर दिखाने लगी है। सुबह-शाम हल्का कोहरा, 7°C तक न्यूनतम तापमान और बढ़ती शीतलहर के संकेत मिल रहे हैं। दिन में धूप राहत दे रही है, लेकिन IMD ने अगले दो दिनों में तापमान में 2–4°C गिरावट का अनुमान जताया है। जिससे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी बढ़ने की पूरी संभावना है। UP Weather update
सुबह-शाम बढ़ रही ठंड, दिन में धूप दे रही राहत
UP Weather Today के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अभी भी कंपकंपी वाली ठंड पूरी तरह शुरू नहीं हुई है, लेकिन मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है।
कई जिलों में न्यूनतम तापमान 7°C के आसपास दर्ज किया गया।
सुबह और देर रात हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल रहा है।
दिन के समय तेज और गुनगुनी धूप लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है।
बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह धूप सर्दी से बचाव का बड़ा सहारा बनी हुई है। UP today weather
4 से 9 दिसंबर तक कैसा रहेगा यूपी का मौसम? | UP Weather Forecast
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार:
4 दिसंबर
पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा
सुबह हल्का से मध्यम कोहरा
5–6 दिसंबर
पूरे प्रदेश में धूप खेलेगी
सुबह हल्का कोहरा बना रहेगा
ये भी पढ़ें - Shubham Jaiswal ED Raid: कफ सिरप सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई, सरगना शुभम जायसवाल के घर ED की दबिश
7–8 दिसंबर
मौसम रहेगा शुष्क
कोहरे के हल्के प्रभाव की संभावना
9 दिसंबर
मौसम में खास बदलाव नहीं
छिछला से मध्यम कोहरा रहने की उम्मीद
पछुआ हवाएं चलने के कारण घने कोहरे की संभावना फिलहाल कम है, लेकिन तापमान लगातार नीचे जाएगा।
ये भी पढ़ें - Kanpur News: अंडा कारोबारी से 3.30 करोड़ की ठगी, फिल्म ताजमहल के सह-निर्माता इरशाद आलम गिरफ्तार
अगले 48 घंटे: तापमान में बड़ी गिरावट का अलर्ट
IMD ने चेतावनी दी है कि:
दिन व रात का तापमान 2–4°C तक गिर सकता है
इस सीजन में सामान्य से अधिक ठंड पड़ने के संकेत
कई जिलों में जल्द ही Cold Wave (शीतलहर) की स्थिति
अगर तापमान इसी तरह गिरता रहा तो प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी देखने को मिलेगी। up ka mausam
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें