Advertisment

यूपी पुलिस में SI–ASI के 537 पदों पर भर्ती:  आवेदन की लास्ट डेट 19 जनवरी, जानें कैसे होगा सेलेक्शन

UP Police SI–ASI Recruitment 2025 के लिए 537 पदों पर भर्ती शुरू। आवेदन 20 दिसंबर 2025 से 19 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन होगा। SI (गोपनीय), ASI (लिपिक) और ASI (लेखा) पदों के लिए योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया जारी।

author-image
Shaurya Verma
up-police-si-asi-recruitment-2026-apply-online-537-posts update hindi news zxc

UP Police SI ASI Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने UP Police SI ASI Recruitment 2025 के तहत सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल 537 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती का इंतजार कर रहे युवा उम्मीदवार अब आधिकारिक प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। UP Police Bharti 2025

Advertisment

20 दिसंबर से आवेदन शुरू

भर्ती बोर्ड के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 19 जनवरी 2026 ही है। हालांकि, यदि किसी कारणवश आवेदन शुल्क जमा करने में त्रुटि रह जाती है, तो अभ्यर्थी 20 से 22 जनवरी 2026 के बीच शुल्क समायोजन कर सकेंगे। UP Police Assistant Sub Inspector Recruitment

कुल पदों की संख्या – 537

यह भर्ती तीन प्रकार के पदों के लिए की जा रही है:

पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय)

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक)

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा)

वैकेंसी डिटेल्स (Category-wise)

जनरल — 49 पद

EWS — 10 पद

OBC — 29 पद

SC — 23 पद

ST — 1 पद

यह जानकारी UP Police Vacancy 2025 से संबंधित SEO keyword को ध्यान में रखकर जारी की गई है। UP Police SI ASI Recruitment 2026

शैक्षणिक योग्यता (Academic Eligibility )

UP Police SI ASI Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न योग्यताएं अनिवार्य हैं:

Advertisment

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री

हिंदी टंकण: कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट

अंग्रेजी टंकण: कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट

हिंदी आशुलिपि श्रुतिलेख: न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट

NIELIT (DOEACC) O Level Certificate अनिवार्य

ये भी पढें - उत्तर प्रदेश में कुलियों का मेहनताना बढ़ा: 40 किलो सामान ले जाने के लिए देने होंगे 75 रुपये, रेलवे ने जारी की नई रेट लिस्ट

आयु सीमा (Age Limit)

1 जुलाई 2025 के अनुसार:

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

अधिकतम आयु: 28 वर्ष

आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। 

 ये भी पढ़ेंं - EPFO ने नया नियम लागू किया: नौकरी बदलते समय सरकारी छुट्टी या वीकेंड को नहीं माना जाएगा सर्विस ब्रेक, नॉमिनी को भी मिलेगा फायदा

सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process)

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे:

ऑनलाइन लिखित परीक्षा

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

टाइपिंग और स्टेनोग्राफी टेस्ट

कंप्यूटर स्किल टेस्ट UP Police SI ASI Selection Process 2025 के तहत विस्तृत syllabus और नियम UPPBPB की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। UP Police SI ASI Vacancy 

Advertisment

 ये भी पढ़ें - वाराणसी एयरपोर्ट: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 14 उड़ाने रद्द, इंडिगो की सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट

आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी नए अपडेट, संशोधन या सूचना के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in  (UPPBPB SI ASI Notification) देखते रहें। आवेदन से पहले विस्तृत विज्ञापन अवश्य पढ़ें। 

ये भी पढ़ें - यूपी मे कड़ाके की ठंड: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी, 24 दिसंबर के बाद फिर बढ़ेगी ठंड

Advertisment
UP Police Bharti 2025 UP Police SI ASI Vacancy UP Police Assistant Sub Inspector Recruitment UPPBPB SI ASI Notification UP Police SI ASI Recruitment 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें