/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/up-bjp-president-pankaj-chaudhary-14-december-hindi-news-2025-12-12-23-34-42.jpg)
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी
UP BJP President: उत्तर प्रदेश बीजेपी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है। 14 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष चुना जाएगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बीच सबसे आगे पंकज चौधरी का नाम है। सूत्रों के मुताबिक पंकज चौधरी का नाम बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी के लिए लगभग फाइनल हो गया है। सिर्फ आखिरी मुहर लगना बाकी है। अभी वे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के पद पर हैं।
कौन हैं पंकज चौधरी ?
पंकज चौधरी पूर्वांचल के कद्दावत नेता हैं जिनकी कुर्मी समाज में अच्छी पकड़ है। पंकज चौधरी का जन्म 20 नवंबर 1964 को गोरखपुर में हुआ था। उनके पिता स्वर्गीय भगवती प्रसाद चौधरी एक जमींदार थे और माता उज्ज्वल चौधरी राजनीतिक रूप से सक्रिय रहीं। पंकज चौधरी की माता महाराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। पंकज चौधरी की शादी 11 जून 1990 को भाग्यश्री चौधरी से हुआ था। वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। पंकज और भाग्य श्री का एक बेटा और एक बेटी है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/pankaj-chaudhary-2025-12-13-01-36-32.jpg)
1989 में राजनीति की शुरुआत
पंकज चौधरी यूपी के महराजगंज से 7 बार के सांसद रह चुके हैं। पंकज चौधरी कुर्मी समाज से आते हैं, उनकी समाज में अच्छी पकड़ है। पंकज चौधरी वर्तमान में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री हैं। पंकज चौधरी ने 1989 में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। पंकज ने गोरखपुर नगर निगम में पार्षद का चुनाव लड़ा और जीते। 1989 में ही गोरखपुर से कटकर महाराजगंज अलग जिला बना। पंकज चौधरी ने महाराजगंज को अपनी राजनीति का केंद्र बनाया।
पंकज चौधरी के पास कितनी संपत्ति ?
2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के मुताबिक पंकज चौधरी के पास करीब 41 करोड़ 90 लाख रुपये की संपत्ति है। इसमें कृषि भूमि, आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं। इससे पहले पंकज चौधरी का नाम तब सुर्खियों में आया था जब पीएम नरेंद्र मोदी पैदल चलकर उनके घर पहुंचे थे। गोरखपुर के घंटाघर हरिवंश गली में पंकज चौधरी का घर है। रास्ता संकरा होने की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी 200 मीटर दूर पैदल चलकर उनके घर पहुंचे थे।
ये खबर भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में 67 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, 4 प्रमुख सचिव और 19 सचिव बने, देखें पूरी लिस्ट
पंकज चौधरी या फिर कोई और सरप्राइज ?
13 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन होगा। अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार हुए तो चुनाव कराया जाएगा। वहीं अगर सिर्फ एक ही नामांकन हुआ तो 14 दिसंबर को नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। अब देखना होगा कि पंकज चौधरी के नाम पर ही मुहर लगेगी या फिर बीजेपी कोई और सरप्राइज दे सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें