
up weather
UP Weather 14 December: उत्तर प्रदेश में सर्दी अब अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है। शनिवार सुबह प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड के साथ घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिला। सड़कों पर दृश्यता काफी कम रही, जिससे आम लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड और कोहरे के इस डबल अटैक ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Shallow fog blankets several parts of Lucknow. IMD forecasts minimum temperatures to touch 11° C today and tomorrow in the capital city. pic.twitter.com/dfMfYwoHyD
— ANI (@ANI) December 12, 2025
यह भी पढ़ें:UP BJP President: क्यों मजबूत है पंकज चौधरी का दावा? जानें सात बार के सांसद का पूरा राजनीतिक सफर
32 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग आईएमडी (IMD) ने यूपी के 32 जिलों में अगले तीन दिनों तक घने कोहरे को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें पूर्वी और तराई क्षेत्र के कई जिले शामिल हैं, जहां कोहरे का असर ज्यादा रहने की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल कोहरे से राहत की उम्मीद कम है।
इन जिलों में सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली और पीलीभीत समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। इसके अलावा मुरादाबाद और आजमगढ़ में भी घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया, जबकि बरेली, गोरखपुर, कुशीनगर और बस्ती में बहुत घना कोहरा देखने को मिला।
पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवाओं का असर
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो सकता है। इसके साथ ही प्रदेश में पुरवा हवाएं चलने की संभावना है। इस वजह से अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह बढ़ोतरी निचले वायुमंडल की स्थिरता को तोड़ने में सक्षम नहीं होगी, इसलिए कोहरे का सिलसिला जारी रह सकता है।
दिन में हल्की राहत, सुबह-शाम ज्यादा ठंड
दिन के समय हल्की धूप निकलने से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंड और कोहरा ज्यादा परेशान करेगा। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें