Advertisment

UP IAS Promotion: उत्तर प्रदेश में 67 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, 4 प्रमुख सचिव और 19 सचिव बने, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में 67 IAS अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। 4 अधिकारियों को प्रमुख सचिव और 19 को सचिव बनाया गया है। प्रमोशन के बाद अब ट्रांसफर होने की संभावना है।

author-image
Rahul Garhwal
UP IAS Promotion 67 officers hindi news

UP IAS Promotion: उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 दिसंबर, शुक्रवार को 67 IAS अधिकारियों को प्रमोशन दिया। इसमें 4 अधिकारियों को प्रमुख सचिव बनाया। वहीं 19 अधिकारियों को सचिव बनाया गया है।

Advertisment

प्रमोशन लिस्ट

up ias promotion

4 IAS अधिकारियों को प्रमुख सचिव बनाया गया है। इनमें 2001 बैच के शशि भूषण लाल सुशील, अजय कुमार शुक्ला, अपर्णा यू और एसवीएस रंगाराव को सुपरटाइम वेतनमान देते हुए प्रमुख सचिव बनाया है। 2010 बैच के 19 IAS अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया है। ये प्रमोशन 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा।

up ias promotion 2

2010 बैच के IAS अखंड प्रताप सिंह, कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा, मोनिका रानी, शंभु कुमार, योगेश कुमार, नितीश कुमार, भवानी सिंह खंगारौत, संदीप कौर, दुर्गाशक्ति नागपाल, रवींद्र कुमार और ओम प्रकाश आर्य को सचिव के पद पर प्रमोशन दिया है। इन्हें सुपर टाइम वेतनमान 1,44,200-2,18,200 रुपये दिया गया है।

UP ias promotion 3

के. बालाजी, आशुतोष निरंजन और सुजीत कुमार को सचिव के पद पर प्रोफार्मा प्रमोशन दिया है। इन अधिकारियों को 2 साल के अंदर मिड करियर प्रशिक्षण प्रोग्राम फेज-4 जरूर पूरा करना होगा। इसी बैच के नगेंद्र प्रताप, दिव्य प्रकाश गिरी, कृष्ण कुमार और सुधा वर्मा को भी सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है।

Advertisment

UP ias promotion 4

up ias promotion 5

2013 बैच के 30 अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड 1,23,100-2,15,900 रुपये दिया गया है। इनमें दिव्या मित्तल, राजकमल यादव, प्रियंका निरंजन, सत्येंद्र कुमार, अपूर्वा दुबे, अनुज सिंह, हर्षिता माथुर, अविनाश कुमार, दीपा रंजन, रमेश रंजन, रवींद्र कुमार मांदड, सैमुअल पाल एन, जितेंद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, शुभ्रांत शुक्ल, विशाल भारद्वाज, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डा. विजय कुमार सिंह, धीरेंद्र सचान, डॉ. वंदना वर्मा, प्रेम प्रकाश सिंह, आर्यका अखौरी, सुनील कुमार वर्मा, अनीता वर्मा सिंह, शिशिर, सत्य प्रकाश पटेल, डॉ. कंचन सरन और रघुबीर शामिल हैं।

UP IAS Promotion UP IAS Promotion Hindi News UP 67 IAS Promotion UP 67 IAS Promotion hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें