अजय गर्ग सुसाइड मामला: 'इस दुनिया में और नहीं जीना'... नोट में लिख इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक ने दी थी जान

नोएडा में इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग की संदिग्ध मौत के बीच पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। अंग्रेजी में लिखे नोट में उन्होंने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया और परिवार के प्रति प्रेम जताया। पुलिस फॉरेंसिक जांच कर रही है।

noida-indian-oil-executive-director-suicide-note-case-latest-update hindi zxc

Ajay Garg Suicide Note Update: नोएडा के सेक्टर-104 में स्थित एक सोसाइटी की 17वीं मंजिल से गिरकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग की मौत (Indian Oil Director Suicide Case Noida) के मामले में पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में उन्होंने अपनी जीवन-इच्छा समाप्त होने की बात लिखी है और किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है, जिससे मामला एक नए मोड़ पर पहुंच गया है।

फ्लैट से मिला सुसाइड नोट

पुलिस के अनुसार, अजय गर्ग के फ्लैट से अंग्रेजी में लिखा एक पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। यह नोट करीब 7-8 लाइन का है, जिसमें उन्होंने साफ लिखा है कि अब वे इस दुनिया में और नहीं जीना चाहते। नोट में परिवार के प्रति प्रेम व्यक्त किया गया है, संपत्ति के वारिस का उल्लेख किया गया है और इंडियन ऑयल परिवार के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया है। पुलिस नोट की फॉरेंसिक जांच कराने की तैयारी कर रही है, ताकि उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि हो सके। Noida Executive Director Death Case 

17वीं मंजिल से गिरने के बाद मचा हड़कंप

अजय गर्ग कानपुर के इंदिरानगर के रहने वाले थे और वर्तमान में नोएडा के एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी में रह रहे थे। शनिवार को अचानक वे 17वीं मंजिल से नीचे गिर पड़े, जिसके बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह हादसा है, आत्महत्या है या किसी और वजह से हुआ। इसी बीच जांच के दौरान मिला सुसाइड नोट पुलिस को नई दिशा देता दिखाई दे रहा है।  ATS One Hamlet Noida Death Case

ये भी पढ़ें - LIC पॉलिसी: 150 रुपए की रोजाना बचत पर 26 लाख रुपये तक का फंड, जानें कैसे करें निवेश

भोपाल में सोने की कीमतों में तेजी

पत्नी से नेटवर्क की समस्या बताकर बालकनी में गए थे अजय

पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि शनिवार को अजय ने अपनी पत्नी से कहा कि मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा और वे बालकनी में चले गए। कुछ मिनट बाद उनका शव सोसाइटी के कंपाउंड में पड़ा मिला। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को कई पहलुओं से जांच रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। 

ये भी पढ़ें - दिल्ली दंगा मामले में SC का फैसला: उमर खालिद- शरजील इमाम की जमानत याचिका ठुकराई, 5 लोगों को सशर्त जमानत

बेटे ने मुंबई से लौट कर किया अंतिम संस्कार

घटना की सूचना पर उनका बेटा, जो मुंबई में नौकरी करता है, तुरंत नोएडा पहुंचा। रविवार को परिजनों ने अजय गर्ग का अंतिम संस्कार किया। एडीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने पुष्टि की कि सुसाइड नोट मिला है और उसमें किसी भी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस अब सुसाइड नोट और घटनास्थल के अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें - Gold Rate Today 5 January 2026: सोने और चांदी की कीमतों में उछाल, 24 कैरेट गोल्ड पहुंचा 1,37,40 रुपये प्रति 10 ग्राम 

ये भी पढ़ें - NHAI FASTag New Rule: फास्टैग नियमों में बड़ा बदलाव, एक फरवरी 2026 से नई कारों के लिए KYV प्रक्रिया खत्म, जानें किसे मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article