Advertisment

LIC पॉलिसी: 150 रुपए की रोजाना बचत पर 26 लाख रुपये तक का फंड, जानें कैसे करें निवेश

 LIC की जीवन तरुण पॉलिसी (Jeevan Tarun Policy) बच्चों के भविष्य की सुरक्षा और पढ़ाई के खर्च के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। सिर्फ रोजाना 150 रुपये निवेश कर 25 साल में 26 लाख रुपये तक का फंड हासिल किया जा सकता है।

author-image
Shaurya Verma
_lic-jeevan-tarun-policy-bachon-ke-liye-investment hindi news zxc  (1)

LIC Jeevan Tarun Policy: बच्चों के उज्जवल भविष्य (bright future) के लिए निवेश करना हर माता-पिता की प्राथमिकता है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन तरुण पॉलिसी इस चुनौती का समाधान पेश करती है। इस पॉलिसी में रोजाना केवल 150 रुपये निवेश करने पर 25 साल में लगभग 26 लाख रुपये तक का फंड मिल सकता है। LIC savings plan

Advertisment

आज के समय में शिक्षा और जीवनयापन की लागत तेजी से बढ़ रही है। इसके चलते केवल साधारण बचत (regular savings) से बच्चों की भविष्य की जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में LIC की जीवन तरुण पॉलिसी एक भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प के रूप में सामने आई है। child investment plan 

जीवन तरुण पॉलिसी क्या है?

जीवन तरुण पॉलिसी (Jeevan Tarun Policy) विशेष रूप से बच्चों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। यह एक नॉन-लिंक्ड लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट (non-linked limited premium payment) योजना है। इसका मतलब है कि इसमें निवेशक को शेयर बाजार (stock market) के उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं करनी पड़ती। यह पॉलिसी बच्चों की शिक्षा, कॉलेज की फीस या भविष्य में किसी व्यवसाय (business) की शुरुआत के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें माता-पिता निवेश करते हैं और निर्धारित अवधि के बाद बच्चों को लाभ मिलता है। LIC tax-free investment

150 की बचत से बनेगा 26 लाख का फंड

यदि कोई माता-पिता अपने बच्चे के लिए रोजाना मात्र 150 रुपये निवेश करने का निर्णय लेते हैं, तो यह राशि किसी भी मध्यमवर्गीय परिवार के लिए manageable है। 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से यह महीने में 4,500 रुपये बनता है और सालाना जमा राशि 54,000 रुपये तक पहुंच जाती है।

Advertisment

अगर यह पॉलिसी बच्चे की उम्र 1 वर्ष होने पर शुरू की जाती है और 25 साल तक जारी रहती है, तो मैच्योरिटी (maturity) पर लगभग 26 लाख रुपये का फंड मिल सकता है। इसमें मूल सम एश्योर्ड (sum assured), सालाना बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस (final additional bonus) शामिल होते हैं। 

ये भी पढें -  Breaking News Live Update 4 January: मुस्तफिजुर रहमान के IPL से बैन पर बांग्लादेश बौखलाया - IPL मैचों के प्रसारण पर रोक

निवेश और पैसे मिलने की शर्तें

जीवन तरुण पॉलिसी लेने के लिए बच्चे की न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए। यदि बच्चा 12 साल से बड़ा है, तो वह इस योजना का हिस्सा नहीं बन सकता। पॉलिसी की अवधि बच्चे की वर्तमान उम्र के अनुसार तय होती है। 25 साल की कुल अवधि से बच्चे की उम्र घटाकर प्रीमियम भुगतान अवधि निकाली जाती है। LIC Policy for Children

Advertisment

इस पॉलिसी का सबसे खास फीचर मनी बैक (money back) है। पॉलिसी में अंत में मिलने वाली राशि की बजाय बच्चे के 20 से 24 साल की उम्र तक हर साल निश्चित राशि लौटाई जाती है। यह समय उस समय से मेल खाता है जब बच्चे कॉलेज की पढ़ाई कर रहे होते हैं और वित्तीय मदद की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। 

ये भी पढें - Gold Price Today 4 January 2026: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, एक हफ्ते में सोना ₹760 महंगा, चांदी ₹3100 चढ़ी; जानें आज के रेट

टैक्स बचत और लोन की सुविधा

जीवन तरुण पॉलिसी निवेशकों को टैक्स बचाने में भी मदद करती है। इस योजना में जमा किए गए प्रीमियम पर आयकर (income tax) की धारा 80C के तहत छूट मिलती है। इसके अलावा, मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि और किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना (untimely death) पर मिलने वाला डेथ बेनिफिट (death benefit) पूरी तरह टैक्स फ्री होता है, क्योंकि यह इनकम टैक्स एक्ट की धारा 10(10D) के अंतर्गत आता है। जरूरत पड़ने पर पॉलिसी के खिलाफ लोन (loan) लेने की सुविधा भी उपलब्ध है। 

Advertisment

ये भी पढें -  झांसी में CBI की कार्रवाई: रिश्वत लेते अरेस्ट हुए महिला IRS समेत CGST के 3 अफसर, सस्पेंड, 23 करोड़ टैक्स के बदले 50 लाख की डील 

ये भी पढ़ें - New Rules January 2026: एलपीजी गैस की कीमतों से लेकर पैन आधार लिंकिंग तक, आज से बदल गए ये अहम नियम

LIC Policy for Children child investment plan LIC savings plan LIC Jeevan Tarun Policy LIC tax-free investment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें