Advertisment

Gold Rate Today 5 January 2026: सोने और चांदी की कीमतों में उछाल, 24 कैरेट गोल्ड पहुंचा 1,37,40 रुपये प्रति 10 ग्राम

5 जनवरी 2026 को भारत में सोने और चांदी की कीमतों में तेज बढ़त दर्ज हुई। 24 कैरेट गोल्ड 13,740 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड 12,595 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गया। चांदी के दाम भी बढ़कर 2,47,000 रुपये प्रति किलो हो गए।

author-image
Shaurya Verma
एडिट
gold-silver-rate-today-5-january-2026-hike-price-sona-chandi-indore-bhopal-aaj-ke-taja-bhav-rate-hindi zxc

Gold Rate Today:  नए साल की शुरुआत में भारत में सोना और चांदी दोनों ही महंगे हो गए हैं। 5 जनवरी 2026 को गोल्ड रेट में जोरदार बढ़त दर्ज की गई, जबकि चांदी के दाम भी प्रति किलो 6,000 रुपये बढ़ गए।

Advertisment

भारत में सोने के दामों में सोमवार को तेजी देखी गई। 24 कैरेट गोल्ड का भाव 13,740 रुपये प्रति ग्राम तक पहुंच गया, जो कल की तुलना में 158 रुपये अधिक है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 12,595 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड 10,305 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया। बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमतों, महंगाई और निवेश मांग बढ़ने से सोने में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है।

24 कैरेट गोल्ड में सबसे ज्यादा उछाल

24 कैरेट गोल्ड में एक दिन में 158 रुपये की तेजी आई है। 10 ग्राम शुद्ध सोना 1,37,400 रुपये में बिक रहा है, जबकि 100 ग्राम की कीमत 13,74,000 रुपये हो गई है। साफ है कि निवेशक गोल्ड को सुरक्षित विकल्प के रूप में बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं।

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का आज का भाव

22 कैरेट गोल्ड में भी 145 रुपये की बढ़त देखी गई है। 10 ग्राम का भाव 1,25,950 रुपये हो गया है, जबकि 100 ग्राम सोना 12,59,500 रुपये तक पहुंच गया। 18 कैरेट गोल्ड भी आज 118 रुपये मजबूत हुआ और अब इसका एक ग्राम 10,305 रुपये में बिक रहा है। ज्वेलरी सेक्टर में इसकी मांग लगातार बनी हुई है, जिससे कीमतों को सहारा मिला है।

Advertisment

देश के प्रमुख शहरों में क्या हैं आज के रेट

देशभर के प्रमुख शहरों में भी गोल्ड रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई। चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड 13,833 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे में इसका भाव 13,740 रुपये दर्ज किया गया। दिल्ली में यह कीमत 13,755 रुपये प्रति ग्राम है। दूसरी ओर वडोदरा और अहमदाबाद में भाव 13,745 रुपये प्रति ग्राम है।

चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल

चांदी के दाम में आज भारी बढ़त देखने को मिली। 1 ग्राम चांदी 247 रुपये में बिक रही है, जबकि 1 किलो की कीमत 2,47,000 रुपये हो गई है। चांदी में 6,000 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो तेजी का बड़ा संकेत है। 10 ग्राम का भाव 2,470 रुपये और 100 ग्राम 24,700 रुपये तय किया गया। 

ये भी पढ़ें - दिल्ली दंगा मामले में SC का फैसला: उमर खालिद- शरजील इमाम की जमानत याचिका ठुकराई, 5 लोगों को सशर्त जमानत

Advertisment

भारत के बड़े शहरों में चांदी का आज का भाव

चेन्नई, हैदराबाद और केरल में चांदी के दाम अन्य शहरों से अधिक हैं, जहां 1 किलो चांदी 2,65,000 रुपये में बिक रही है। जबकि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, वडोदरा और अहमदाबाद में चांदी का भाव 2,47,000 रुपये प्रति किलो स्थिर है। 

ये भी पढ़ें - LIC पॉलिसी: 150 रुपए की रोजाना बचत पर 26 लाख रुपये तक का फंड, जानें कैसे करें निवेश

भोपाल में सोने की कीमतों में तेजी

भोपाल में सोने के दाम देश के औसत भाव के बराबर देखे गए। 24 कैरेट गोल्ड 13,745 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट 12,600 रुपये और 18 कैरेट 10,310 रुपये प्रति ग्राम तक पहुंच गया। यहां भी 24 कैरेट में 158 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड में 145 रुपये की तेजी दर्ज हुई। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - NHAI FASTag New Rule: फास्टैग नियमों में बड़ा बदलाव, एक फरवरी 2026 से नई कारों के लिए KYV प्रक्रिया खत्म, जानें किसे मिलेगा फायदा

इंदौर में सोने के दाम भोपाल के समान

इंदौर में भी भोपाल जैसा ही रेट देखने को मिला। 24 कैरेट गोल्ड 13,745 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट 12,600 रुपये और 18 कैरेट 10,310 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया। निवेशकों के बढ़ते भरोसे और बाजार में मांग बढ़ने के कारण कीमतें लगातार मजबूत हो रही हैं। 

ये भी पढ़ें - Gold Price Today 4 January 2026: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, एक हफ्ते में सोना ₹760 महंगा, चांदी ₹3100 चढ़ी; जानें आज के रेट

Advertisment
Gold Price Today gold rate today Silver rate today gold price rise reason 24k gold price today Indore Gold rate today Bhopal Gold rate today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें