/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/gautam-buddh-nagar-school-closed-till-15-january-dm-order-basic-education-up-news-hindi-zxc-2026-01-11-15-54-47.jpg)
UP School Closed: यूपी में कड़ाके की सर्दी का असर कम होते हुए नहीं दिख रहा है। इसी वजह से गौतम बुद्ध जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने सभी बोर्ड के आठवीं तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ये चेतावनी भी दी है कि अगक कोई भी स्कूल आदेश की अवहेलना करता है तो उस स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ती ठंड के चलते निर्देश जारी
ये फैसला भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी की ओर से लिया गया। जिले में सभी बोर्ड से संबंधित 8वीं तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो होगा।
सर्दी से बचाव के लिए उठाया कदम
बेसिख शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि बच्चों के स्वास्थय और सुरक्षा के मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है। ज्यादा ठंड होने से छोटे बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती है, जिसे देखते हुए स्कूल को बंद रखने का फैसला लिय़ा गया है। बच्चों को घर पर रह कर ठंड से बचाव की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें - New Tax Regime Zero Tax: 15 लाख सालाना कमाने वालों को नहीं देना पडे़गा टैक्स, जानें कैसे
आदेश का उल्लंघन को तो होगी कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने साफ किया कि अगर निर्धारित समय किसी ने भी स्कूल प्रबंधन नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर आदेश नहीं माना तो स्कूल का मान्यता भी रद्द हो सकती है।
ये भी पढ़ें - यूपी का मौसम: बारिश और शीतलहर बढ़ाएगी ठंड, कई जिलों में गिरेगा पारा, इस दिन से बदलेगा मौसम
अभिभावकों से सहयोग की अपील
प्रशासन ने बच्चों को पैरेंट्स और गॉर्डियन्स से भी अपील की है वह इस आदेश का पालन करें और बच्चों को गर से बाहर न जानें दें। सर्दी से बचने के लिए बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं। यह निर्णय जिले में ठंड के बढ़ते प्रकोप और बच्चों की नाजुक स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित रखना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें