/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/new-poster-1-74-2026-01-11-08-25-14.png)
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान कोहरे का असर कम होगा, धूप खिलेगी और दिन के तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इसके पीछे का कारण सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है। जिसने ठंडी हवाओं की रफ्तार थाम दी है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार से मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगेगा। खासतौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के बाद वातावरण साफ हुआ है। इसके साथ ही घना कोहरा भी छंटने लगा है।
आखिर क्यों नरम पड़े ठंड के तेवर?
मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर प्रदेश में आने वाली बर्फीली हवाओं की दिशा अब बदल दी है। यही कारण है जिससे तापमान में गिरावट का सिलसिला थम गया है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
IMD की मानें तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में कोल्ड डे जैसे हालात खत्म होंगे। इसके साथ ही दोपहर के समय अच्छी धूप निकलेगी, जिससे गलन भरी ठंड से राहत मिलेगी। वहीं सुबह और शाम हल्की धुंध रह सकती है, लेकिन घना कोहरा कम होगा और विजिबिलिटी बेहतर होगी। दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।
मौसम रहेगा शुष्क: फिलहाल किसी बड़ी बारिश की चेतावनी नहीं है, मौसम ड्राई बना रहेगा।अगर आप भी कई दिनों से सूरज के दीदार का इंतजार कर रहे थे, तो अब राहत की सांस ले सकते हैं। 12 जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम सुहावना रहने के आसार हैं।
बारिश और शीतलहर बढ़ाएगी ठिठुरन
हालांकि राहत से पहले अगले 36 घंटे प्रदेश के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार और सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड और शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। पश्चिमी यूपी के मथुरा, आगरा समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी देखने को मिली है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ गई है IMD का कहना है कि 11, 12 और 13 जनवरी को करीब 30 जिलों में घना से अति घना कोहरा छाया रह सकता है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ इलाकों में दृश्यता 300 से 500 मीटर तक सिमट सकती है।
ठंड का असर अभी रहेगा
सुबह-शाम गलन वाली ठंड बनी रहेग। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी संभव है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा से बचने की सलाह दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें