Advertisment

भोपाल रूट डायवर्ट: मेट्रो शुभारंभ के चलते जिंसी से सुभाष नगर ब्रिज तक बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इतने बजे से लागू, जानें पूरी डिटेल

भोपाल में मेट्रो शुभारंभ कार्यक्रम के चलते जिंसी से सुभाष नगर ब्रिज तक आज शाम 4 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। रूट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
bhopal traffic diversion (2)

Bhopal Route Divert: भोपाल में शनिवार (20 दिसंबर) को होने वाले मेट्रो के शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। शहर में सुचारु यातायात बनाए रखने के लिए भोपाल पुलिस ने जिंसी चौराहा से सुभाष नगर ब्रिज की शुरुआत तक के मार्ग पर जरूरत के अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन (traffic diversion) लागू करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था आज शाम 4 बजे से प्रभावी रहेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट का आदेश: स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश की सचिव गीता शुक्ला की नियुक्ति अवैधानिक, LDC के पद पर होंगी रिवर्ट

जिंसी से सुभाष नगर ब्रिज मार्ग रहेगा प्रभावित

पुलिस के अनुसार, मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम के कारण जिंसी चौराहा से सुभाष नगर ब्रिज के प्रारंभिक हिस्से तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। ट्रैफिक पुलिस मौके पर तैनात रहेगी और स्थिति के अनुसार वाहनों को रोका या वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जाएगा।

bhopal traffic diversion (1)
आज सीएम मोहन यादव और कंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे भोपाल मेट्रो का शुभारंभ।
Advertisment

ये भी पढ़ें- भोपाल नवोदय स्कूल से भागे दोनों स्टूडेंट मिले: उज्जैन से पुलिस ने ढूंढा, नया फोन खरीदा था, सोशल मीडिया पर एक्टिव होने से ट्रेस हुए छात्र

पुलिस की अपील, अनावश्यक वाहन लेकर न निकलें

भोपाल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे कार्यक्रम स्थल के आसपास अनावश्यक रूप से वाहन लेकर न जाएं। जहां तक संभव हो, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें या पहले से वैकल्पिक रास्तों की योजना बनाकर निकलें। इससे भीड़ और जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा और आवश्यक सेवाओं को परेशानी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग का खूनी खेल: एविएटर गेम में 30 लाख हारने के बाद ठेकेदार ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

Advertisment

इन रास्तों से कर सकेंगे आवागमन

ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान वाहन एसबीआई तिराहा से जेल मुख्यालय और कंट्रोल रूम होते हुए सुभाष ब्रिज से प्रभात की ओर आ-जा सकेंगे। दो पहिया और चार पहिया वाहन सुभाष नगर ब्रिज से प्रभात क्षेत्र की ओर बोगदा पुल के रास्ते भी आवागमन कर सकेंगे। पुलिस ने वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और मौके पर तैनात कर्मियों के निर्देश मानने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- वार्ड 44 से निशा देवलिया ही रहेंगी पार्षद: हाईकोर्ट ने पलटा BJP पार्षद का चुनाव शून्य घोषित करने का फैसला, कांग्रेस को झटका

Bhopal Metro bhopal traffic diversion Bhopal Traffic Diversion Route Bhopal Route Divert bhopal route diverted Bhopal Metro 2025 Bhopal Traffic Control Bhopal Metro Free Ride Bhopal Metro Fare
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें