Advertisment

बिजनौर हनीट्रैप मामला: पहले युवक को कॉल किया... फिर होटल में अश्लील वीडियो बना 8 लाख वसूले, साजिश में दो पुलिसकर्मी और सभासद शामिल

(रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक, बिजनौर) बिजनौर के किरतपुर में हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक को अश्लील बातचीत में फंसाकर निजी वीडियो बनाई गई और फिर पुलिसकर्मियों की मदद से आठ लाख रुपये की मांग की गई। महिला समेत पांच पर केस दर्ज हुआ।

author-image
Shaurya Verma
Bijnor Kiratpur Honey Trap Case 1 women 2 policemen councillor accused blackmail hindi news zxc

Kiratpur Honey Trap Case: बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप (Honey Trap) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक को अश्लील बातचीत में उलझाकर उसकी निजी वीडियो बनाने और फिर पुलिसकर्मियों की मदद से ब्लैकमेल कर मोटी रकम मांगने का आरोप लगाया गया है।

Advertisment

अज्ञात कॉल से शुरू हुई पूरी कहानी

किरतपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला अंसारियान निवासी अरसलान पुत्र मोहम्मद इब्राहिम के मुताबिक 8 जनवरी को एक अज्ञात महिला ने उसके मोबाइल पर लगातार कॉल करना शुरू किया। अगले दिन भी फोन आते रहे, लेकिन महिला से कोई पहचान न होने के कारण अरसलान ने मिलने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद कॉल का सिलसिला जारी रहा। Bijnor news

होटल में बनाया गया वीडियो

10 जनवरी को महिला ने दोबारा संपर्क किया और इस बार अरसलान उसके झांसे में आ गया। वह बिजनौर के शक्ति चौराहा पहुंचा, जहां महिला ने अपना नाम फौजिया बताया। आरोप है कि इसके बाद महिला उसे अपने साथ एक होटल में ले गई, जहां चोरी-छिपे उसकी निजी वीडियो बना ली गई। पीड़ित का कहना है कि उसे इस बात की भनक तक नहीं लगी।

थाने की शिकायत और पुलिसकर्मियों की भूमिका

21 जनवरी को अरसलान को एक किसान नेता के जरिए जानकारी मिली कि महिला ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद किरतपुर थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी किसान नेता के पास पहुंचे और अरसलान को वहां बुलाया गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे वीडियो दिखाकर धमकाया और 10 लाख रुपए की मांग की। बातचीत के बाद मामला आठ लाख रुपए में निपटाने का दबाव बनाया गया। Honey Trap Blackmailing 

Advertisment

ये भी पढ़ें - कानपुर न्यूज: भाजपाइयों की शिकायत पर पुलिस का एक्शन, दो दरोगा और दो सिपाही हटाए गए, अपराधियो से मिलीभगत-दलाली का आरोप

सभासद की संदिग्ध भूमिका

पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में वार्ड सभासद शाहवेज उर्फ सानू की भूमिका भी संदिग्ध रही। बताया गया कि सभासद पहले से अरसलान की आर्थिक स्थिति से वाकिफ था और उसी ने महिला से उसकी पहचान कराई। आरोप है कि सभासद ने रकम की व्यवस्था कराने का भरोसा देकर पूरे प्रकरण को आगे बढ़ाया। 

ये भी पढ़ें - President Police Medal 2026: यूपी के 4 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक, 18 को वीरता और 68 पुलिसवालों को मिलेगा सराहनीय सेवा पदक

Advertisment

मानसिक तनाव के बाद थाने में शिकायत

घटना से मानसिक रूप से परेशान अरसलान ने 24 जनवरी को थाना किरतपुर में लिखित तहरीर दी। उसने महिला, दो पुलिसकर्मियों, सभासद और एक अन्य व्यक्ति पर पूर्व नियोजित साजिश (Planned Conspiracy) के तहत फंसाकर धन वसूली का आरोप लगाया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। 

ये भी पढ़ें - 2026 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 नए LED फीचर्स के साथ लॉन्च, लुक और स्टाइल में बड़ा अपडेट, कीमत 89,910 से शुरू

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला, किरतपुर थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी, सभासद शाहवेज उर्फ सानू और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नजीबाबाद क्षेत्राधिकारी नीतेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - National Tourism Day: देश के टॉप-10 टूरिस्ट विलेज, जहां मेहमान नहीं, परिवार की तरह रखे जाते हैं पर्यटक


 

Bijnor news Honey Trap Blackmailing Kiratpur Honey Trap Case
Advertisment
चैनल से जुड़ें