Advertisment

कानपुर न्यूज: भाजपाइयों की शिकायत पर पुलिस का एक्शन, दो दरोगा और दो सिपाही हटाए गए, अपराधियो से मिलीभगत-दलाली का आरोप

कानपुर में भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। अपराधियों से सांठगांठ, दलाली, अवैध हुक्काबार और वसूली के आरोपों में दो दरोगा और दो सिपाहियों को हटाकर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

author-image
Shaurya Verma
_kanpur-police-action-on-bjp-complaint-daroga-constable-removed hindi zxc

Kanpur Police Officers Removed: कानपुर में भाजपा पदाधिकारियों की शिकायतों के बाद पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अपराधियों से साठगांठ, दलाली और अवैध गतिविधियों को संरक्षण देने के आरोप में दो दरोगा और दो सिपाहियों को हटा दिया गया है। 

Advertisment

भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद कार्रवाई

भाजपा सांसद और पुलिस कमिश्नर के बीच शुक्रवार को हुई बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने कई थानों से जुड़ी शिकायतों रखी थी। पदाधिकारियों ने पुलिस कर्मियों पर अपमानजनक व्यवहार, नशीले पदार्थों की बिक्री में बढ़ावा देने, अपराधियों संग मिलीभगत औक दलाली कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। बैठक में पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। 

इसी कार्रवाई के तहत शनिवार शाम दो दरोगा और दो सिपाहियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थान से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

ये भी पढ़ें -  5 मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू छात्रा को पहनाया बुर्का: मुरादाबाद में मतांतरण की कोशिश, भाई - बहन से बोला इस्लाम कबूलने पर किस्मत बदलेगी

Advertisment

बर्रा और स्वरूपनगर थाने से जुड़े आरोप

भाजपा पदाधिकारियों ने बर्रा क्षेत्र स्थित तैनात दरोगा अंकित कसाना और सिपाही अंकुर विहान पर आरोप लगाया था कि उनकी शह पर इलाके में हु्क्का बार का संचालन हो रहा है। इसके अलावा स्वरूपनगर थाने के दरोगा रविंद्र राणा और सिपाही सोनू पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए थे।  

ये भी पढ़ें - 2026 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 नए LED फीचर्स के साथ लॉन्च, लुक और स्टाइल में बड़ा अपडेट, कीमत 89,910 से शुरू

नशीले पदार्थ और अवैध शराब की बिक्री का मुद्दा

बैठक के दौरान भाजपा नेताओं ने दामोदरनगर, बर्रा आठ, गुजैनी, नौबस्ता और बसंत विहार इलाकों में महिलाओं द्वारा नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री का मुद्दा भी उठाया। इसके साथ ही विराट चौक के केडीए (KDA) क्षेत्र में बिना लाइसेंस शराब बेचे जाने की शिकायत भी सामने आई। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट 2026: स्कोडा कुशाक का नया अवतार पेश, पहली बार रियर में मसाज सीट और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, प्री-बुकिंग शुरु

ये भी पढ़ें - पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई गलन: आगरा-लखनऊ में सर्द हवाओं ने गिराया पारा, 27 जनवरी से बारिश का अलर्ट

Kanpur Police Officers Removed Kanpur police action police officers removed Kanpur
Advertisment
चैनल से जुड़ें