Advertisment

यूपी मौसम अपडेट: आज होगी सीजन की सबसे ठंडी रात, साल के पहले दिन बारिश के आसार, अगले 7 दिनों के लिए कोहरे का अलर्ट

यूपी में ठंड चरम पर है और मौसम विभाग ने आज की रात को सीजन की सबसे ठंडी बताने की संभावना जताई है। पश्चिमी यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि 1 जनवरी को हल्की बारिश के आसार हैं। अगले सात दिनों तक कई हिस्सों में कोहरे और शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी।

author-image
Shaurya Verma
UP Weather Update coldest tonight dense fog alert next 7 days kanpur Agra Noida hindi zxc

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड तेजी से बढ़ रही है और मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि आज की रात इस सीजन की सबसे ठंडी हो सकती है। कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि नए साल पर हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। Uttar Pradesh fog alert

Advertisment

कोहरे का डबल असर 

राज्य के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। हालांकि, इन दिनों कोहरे की तीव्रता बढ़ती दिख रही है। पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर घना से अत्यंत घना कोहरा छाने के आसार हैं, जिससे दृश्यता बेहद कम रह सकती है। पूर्वी यूपी में भी कुछ इलाकों में घने कोहरे का असर रहेगा, जिससे सुबह और रात की ठंड और अधिक बढ़ सकती है। Cold Wave Update

नए साल पर बारिश की संभावना

1 जनवरी 2026 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश शीतलहर की तीव्रता को और बढ़ा सकती है। वहीं पूर्वी यूपी में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहने का अनुमान जारी किया गया है। UP Rain forecast

Advertisment

कोहरे और ठंड की चेतावनी  

G9UIxTpbIAAtx_5

29 दिसंबर की चेतावनी में पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना बताई गई है, साथ ही शीत दिवस (cold day) से लेकर अति शीत दिवस (severe cold day) की स्थिति बनने की भी आशंका है। पूर्वी यूपी में भी कुछ जिलों में dense fog की चेतावनी है।  Dense Fog Warning

ये भी पढ़ें -Gold Rate Today: सोने–चांदी के दाम में गिरावट, 24 कैरेट गोल्ड में 71 रुपए की कमी, जानें आज के ताजा रेट

30 और 31 दिसंबर को भी कोहरे का दायरा दोनों हिस्सों में बना रहेगा। कई स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर सकती है, जिसे मौसम विभाग ने अत्यंत घना कोहरा बताया है। 31 दिसंबर को पूर्वी यूपी में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है, जिससे लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - उन्नाव रेप केस: पूर्व  बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को झटका, SC ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

1 से 4 जनवरी तक घना कोहरा

नए साल के पहले सप्ताह में 1 जनवरी से 4 जनवरी तक पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान सुबह का तापमान गिर सकता है और विजिबिलिटी भी कम रहेगी।  Winter Weather Update UP

मौसम विभाग ने बताया कि इन सभी पूर्वानुमानों की वैधता प्रत्येक दिन सुबह 8:30 बजे से अगले दिन सुबह 8:30 बजे तक रहेगी। विभाग ने रंग आधारित चेतावनी प्रणाली के अनुसार ज्यादातर क्षेत्रों में पीली और नारंगी चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें - अरावली पर्वतमाला केस: सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर लगाई रोक, केंद्र समेत अन्य संबंधित राज्यों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब 

ये भी पढ़ें- Mahindra XUV 7XO: इन-कार थिएटर मोड, 540° कैमरा व्यू..... हाई-टेक फीचर्स की भरमार है XUV का फेसलिफ्ट वर्जन

UP Weather update Cold Wave Update UP Rain forecast Uttar Pradesh fog alert Dense Fog Warning Winter Weather Update UP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें