/bansal-news/media/media_files/2025/12/29/gold-silver-rate-india-today-29-december-2025-price-drop-sona-chandi-aaj-ke-taja-bhav-rate-hindi-zxc-2025-12-29-11-01-31.jpg)
Gold Rate Today 29 December: भारत में 29 दिसंबर 2025 को सोने और चांदी के दाम में notable गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट गोल्ड (24K Gold) के रेट में 71 रुपये की कमी आई है, जबकि चांदी (Silver) भी 4,000 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है।
24 कैरेट 14,171 रुपये प्रति ग्राम
राष्ट्रीय बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 14,171 रुपये प्रति ग्राम दर्ज हुई। 22 कैरेट गोल्ड 12,990 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड 10,628 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है। कल की तुलना में सभी कैरेट की कीमतों में गिरावट का रुझान देखने को मिला है।
10 ग्राम 24 कैरेट सोना आज 1,41,710 रुपये में उपलब्ध है, जो बीते दिन की कीमत से 710 रुपये कम है। वहीं 100 ग्राम सोना 14,17,100 रुपये में मिल रहा है, जिसमें 7,100 रुपये की कमी दर्ज हुई है। 24K Gold Price
बड़े शहरों में आज के सोने के रेट
चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और केरल सहित प्रमुख शहरों में सोने के दाम लगभग समान रहे। मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 14,171 रुपये प्रति ग्राम मिल रहा है, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 14,204 रुपये प्रति ग्राम है। वडोदरा और अहमदाबाद में आज 24 कैरेट का रेट 14,176 रुपये प्रति ग्राम दर्ज हुआ।
भोपाल और इंदौर में सोने के रेट में गिरावट
भोपाल में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 14,176 रुपये प्रति ग्राम रही, जो 66 रुपये की गिरावट दर्शाती है। 22 कैरेट सोना 12,995 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड 10,633 रुपये प्रति ग्राम रहा। bhopal gold price
इंदौर में भी यही दाम लागू हैं। दोनों शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,41,760 रुपये दर्ज की गई, जबकि 100 ग्राम के भाव में 6,600 रुपये की कमी हुई है। indore gold rate
ये भी पढ़ें- Mahindra XUV 7XO: इन-कार थिएटर मोड, 540° कैमरा व्यू..... हाई-टेक फीचर्स की भरमार है XUV का फेसलिफ्ट वर्जन
चांदी के रेट में भारी गिरावट
भारत में चांदी (Silver Rate) आज 258 रुपये प्रति ग्राम और 2,58,000 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई। बीते दिन की तुलना में इसमें 4,000 रुपये की गिरावट आई है।
देश के प्रमुख शहरों—दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और पुणे—में 10 ग्राम चांदी 2,580 रुपये में मिल रही है। चेन्नई और हैदराबाद में यह कीमत थोड़ी अधिक यानी 2,810 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुई है। Silver Price Today
ये भी पढ़ें- वृंदावन: नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू
पिछले 10 दिनों में चांदी में उतार–चढ़ाव
पिछले 10 दिनों में चांदी के रेट में लगातार उतार–चढ़ाव देखने को मिला है। 27 दिसंबर को चांदी 22,000 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई थी, जबकि 26 और 25 दिसंबर को भी इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। हालांकि, 29 दिसंबर को अचानक कीमतों में गिरावट आई और यह 2,58,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
ये भी पढ़ें - Bank Loan Tips: बैंक लोन बार-बार हो रहा रिजेक्ट, तो वजह समझिए, मंजूरी की राह खुद होगी आसान
ये भी पढ़ें- 2026 कावासाकी निंजा 650 भारत में लॉन्च, E20 इंजन और ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ कीमत ₹7.91 लाख, देखें फीचर्स और लुक्स
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें