Advertisment

दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण से हिला कपसाड़ गांव: मेरठ में ये इलाका छावनी में बदला, कई थानों की फोर्स मौजूद, पढ़ें पूरा मामला

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में खेत जा रही दलित महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई और उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया गया। घटना के बाद गांव में भारी तनाव है, रास्ते सील हैं और आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

author-image
Shaurya Verma
meerut-kapsad-dalit-woman-murder-minor-daughter-abduction case hindi news zxc

Meerut Dalit Woman Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र स्थित कपसाड़ (Kapsad) गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। खेत जा रही दलित महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण (abduction) कर लिया गया। घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Advertisment

घटना कैसे और कब हुई 

meerut-kapsad-dalit-woman-murder-minor-daughter-abduction case hindi news zxc (1)
दलित महिला की हत्या के बाद भारी पुलिस बल तैनात

गुरुवार सुबह करीब 8 बजे सुनीता नाम की दलित महिला अपनी बेटी रूबी के साथ गांव के पास स्थित राजबाहा (canal) की ओर खेत जा रही थी। इसी दौरान गांव का ही युवक पारस सोम अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि पारस ने युवती को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की। जब मां सुनीता ने इसका विरोध किया तो पारस ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनीता को परिजन इलाज के लिए मोदीपुरम स्थित एसडीएस अस्पताल ले गए, जहां शाम करीब पांच बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पहचान और पुराना विवाद 

meerut-kapsad-dalit-woman-murder-minor-daughter-abduction case hindi news zxc (2)
आरोपी सोम पारस की फाइल फोटो

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पारस सोम और युवती रूबी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हो चुका था और गांव में पंचायत तक बैठी थी। सीओ सरधना आशुतोष कुमार और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने भी बताया कि युवक और युवती के बीच पहले से जान-पहचान थी। रूबी इंटर तक पढ़ी हुई है और अप्रैल महीने में उसकी शादी तय थी। वहीं आरोपी पारस गांव में ही एक डॉक्टर के पास कंपाउंडर का काम करता था।

अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़

महिला की मौत की खबर मिलते ही एसडीएस अस्पताल में मौजूद परिजन, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस में तोड़फोड़ की और चालक दीपक को खींचकर पीट दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील करना पड़ा। बीच-बचाव करने पहुंचे अस्पताल मैनेजर मनोज गोयल के हाथ में कांच लगने से गंभीर चोट भी आई।

Advertisment

पोस्टमार्टम को लेकर विरोध 

meerut-kapsad-dalit-woman-murder-minor-daughter-abduction case hindi news zxc (4)
परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार किया।

परिजनों और ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और मांग रखी कि जब तक अपहृत बेटी की सुरक्षित बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। घंटों चले हंगामे और भीम आर्मी के विरोध के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

राजनीतिक बयान और बढ़ता दबाव 

इस घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (social media) पर सरकार को घेरा, जबकि बसपा प्रमुख मायावती ने घटना को बेहद दुखद और शर्मनाक बताया। सरधना विधायक अतुल प्रधान ने आरोपियों पर रासुका (NSA) लगाने, 50 लाख रुपये मुआवजा और मृतका के बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

चंद्रशेखर आजाद के आने की संभावना

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना विधायक चंद्रशेखर आजाद के कपसाड़ गांव पहुंचने की संभावना जताई गई है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म (X platform) पर लिखा कि यह घटना सिर्फ अपराध नहीं बल्कि जातिगत हिंसा और महिलाओं की असुरक्षा का भयावह उदाहरण है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - New KTM RC 160: केटीएम ने आइकॉनिक आरसी फैमिली का 160 cc मॉडल उतारा, कीमत 2 लाख से भी कम, जानें क्या है खास

गांव सील, विधायक को रोका गया 

meerut-kapsad-dalit-woman-murder-minor-daughter-abduction case hindi news zxc (3)
गांव सील, विधायक को रोका गया

घटना के बाद गांव के सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं और भारी पुलिस बल तथा पीएसी तैनात है। जब सपा विधायक अतुल प्रधान गांव पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया, जिससे धक्का-मुक्की और हंगामा हुआ। विधायक धरने पर बैठ गए और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। 

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र में सत्ता का गजब खेल: नगर परिषद पर कब्जे के लिए BJP का कांग्रेस-ओवैसी की पार्टी से गठबंधन, इन दो शहरों के पार्षदों ने पार्टी को दिखाया ठेंगा

Advertisment

पुलिस की कार्रवाई और तलाश

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि मुख्य आरोपी पारस सोम और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की गई हैं। पुलिस की सर्विलांस टीम लगातार आरोपियों और अपहृत युवती को ट्रेस करने में जुटी है। आरोपी के घरों पर दबिश दी गई, लेकिन वहां ताले लगे मिले। 

ये भी पढ़ें -  LIC Jeevan Utsav Policy: 2026 में LIC का नया प्लान, बस एक बार प्रीमियम भरिए, पाए जीवनभर बीमा, जानें डिटेल

परिवार की स्थिति और मांग

सुनीता के पति सतेंद्र मजदूरी करते हैं। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें नरसी, मनदीप, शिवम और सबसे छोटी बेटी रूबी है। परिवार का कहना है कि जब तक रूबी सुरक्षित नहीं मिलती और दोषियों को सजा नहीं मिलती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। गांव में हालात संवेदनशील बने हुए हैं और प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। \

Advertisment

ये भी पढ़ें - वाराणसी में डुप्लीकेट चाबी बना चोर उड़ा ले गए करोड़ों की ज्वेलरी: पुराने कर्मचारी संग बनाया था प्लान, पुलिस ने 48 घंटे में ढूंढ निकाला

Meerut Dalit Woman Murder Kapsad Village Crime Minor Girl Abduction Meerut Sardhana Police Case Caste Violence Uttar Pradesh Meerut Breaking News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें