/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/new-ktm-rc-160-launched-price-features-india-hindi-news-zxc-2026-01-08-14-29-53.jpg)
New KTM RC 160: केटीएम इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय आरसी सीरीज का विस्तार करते हुए ऑल न्यू KTM RC 160 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक उन युवाओं के लिए पेश की गई है जो कम बजट में रेसिंग स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस की तलाश में हैं।
केटीएम इंडिया ने अपनी रेस सेंट्रिक पहचान को और मजबूत करते हुए ऑल न्यू KTM RC 160 को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी का उद्देश्य फैक्ट्री रेसिंग परफॉर्मेंस को ज्यादा से ज्यादा राइडर्स तक पहुंचाना है। इस बाइक में वही आक्रामक डिजाइन और रेसिंग डीएनए देखने को मिलता है, जिसके लिए KTM (KTM) दुनिया भर में जानी जाती है। नई RC 160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये (KTM RC 160 price) रखी गई है और यह देशभर की KTM डीलरशिप पर उपलब्ध है। KTM RC 160 launch India
स्पोर्टी डिजाइन और नेक्स्ट जेनरेशन स्टाइलिंग
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/new-ktm-rc-160-launched-price-features-india-hindi-news-zxc-2-2026-01-08-14-33-28.jpg)
ऑल न्यू KTM RC 160 का डिजाइन पूरी तरह रेसिंग इंस्पायर्ड है। इसमें फुल फेयर्ड स्पोर्ट्स बॉडी दी गई है, जो इसे ट्रैक रेडी लुक देती है। बाइक में ट्रेलिस फ्रेम, शार्प बॉडी पैनल और एयरोडायनामिक प्रोफाइल दी गई है। एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और इंडिकेटर्स इसके प्रीमियम अपील को और बढ़ाते हैं। स्प्लिट हैंडलबार और रेसिंग स्टांस इसे युवाओं के बीच खासा आकर्षक बनाता है।
ये भी पढ़ें - यूपी का मौसम: नोएडा, गाजियाबाद समेत 40 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना
फीचर्स में भी नहीं किया गया कोई समझौता
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/hq720-2026-01-08-14-31-47.jpg)
नई KTM RC 160 में आधुनिक फीचर्स का पूरा पैकेज दिया गया है। इसमें 37 एमएम के इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स (USD Forks) और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जो हाई स्पीड पर बेहतर स्टेबिलिटी देता है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं।
ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 एमएम और रियर में 230 एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ डुअल चैनल एबीएस (Dual Channel ABS) और सुपरमोटो मोड भी मौजूद है। एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) जैसे फीचर्स इसे और एडवांस बनाते हैं। KTM racing bike India
इंजन और परफॉर्मेंस में दिखा KTM का दम
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/new-ktm-rc-160-launched-price-features-india-hindi-news-zxc-1-2026-01-08-14-30-59.jpg)
परफॉर्मेंस के मामले में KTM RC 160 पूरी तरह रेसिंग कैरेक्टर के साथ आती है। इसमें 164.2 सीसी का लिक्विड कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है, जो 9500 आरपीएम पर 19 पीएस की पावर और 7500 आरपीएम पर 15.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। KTM RC 160 features
बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ हाई रेविंग परफॉर्मेंस मिलती है और इसका रेडलाइन 10,200 आरपीएम तक जाता है। कंपनी के अनुसार इसकी टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा है। 13.75 लीटर का फ्यूल टैंक इसे लंबी राइड्स के लिए भी उपयुक्त बनाता है। KTM RC 160 engine
ये भी पढ़ें - बरेली में राशन वितरण: आज से इन कार्डधारकों को गेहूं-चावल के साथ मुफ्त मिलेगा बाजरा, प्रशासन ने दिया निर्देश
य़े भी पढ़ें - Breaking News Live Update 8 January: आवारा कुत्तों पर आज की सुनवाई खत्म, सुवेंदु अधिकारी- ममता जी ने सरकारी में दखल दिया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें