/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/varanasi-gold-jewellery-theft-2026-01-09-17-11-37.jpg)
रिपोर्ट - अभिषेक सिंह
Varanasi Gold Theft: वाराणसी में बेरोजगार युवकों द्वारा की गई एक सुनियोजित चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर करीब तीन करोड़ रुपये की सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया गया। हालांकि घंटों में अमीर बनने का सपना देखने वाले ये युवक ज्यादा देर तक कानून से नहीं बच सके और 48 घंटे के भीतर ही पुलिस के शिकंजे में आ गए।
डुप्लीकेट चाबी बनाकर रची साजिश
यह घटना वाराणसी की एक ज्वेलरी शॉप से जुड़ी है, जहां बेरोजगार युवकों ने डुप्लीकेट चाबी तैयार कर चोरी की योजना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से दो किलो से अधिक सोना चुराया, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है। चोरी किए गए गहनों में सोने से बने आभूषण शामिल थे, जिन्हें बेहद सावधानी और तैयारी के साथ निकाला गया। Duplicate Key Theft
पुराने कर्मचारी संग बनाया प्लान
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस वारदात का मास्टरमाइंड वही कर्मचारी था, जो पहले दुकान पर काम कर चुका था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी रेकी (recce) की और यह तय किया कि किस वक्त दुकान में कम हलचल रहती है। अंदरूनी जानकारी का फायदा उठाकर चोरों ने करोड़ों रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ करने की योजना बनाई।
ये भी पढ़ें - LIC Jeevan Utsav Policy: 2026 में LIC का नया प्लान, बस एक बार प्रीमियम भरिए, पाए जीवनभर बीमा, जानें डिटेल
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
चोरों ने वारदात के बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए मुख्य द्वार को डुप्लीकेट चाबी से लॉक कर दिया और बगल के शीशे को तोड़ दिया। इसका मकसद यह दिखाना था कि चोरी जबरन घुसकर की गई है, ताकि किसी को अंदरूनी साजिश का शक न हो। शुरुआती तौर पर मामला इसी तरह का प्रतीत हुआ, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर सच्चाई सामने आने लगी।
करोड़पति बनने का सपना
दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) यानी तीसरी आंख ने चोरों की पूरी चालाकी पर पानी फेर दिया। कैमरों में उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड हो गईं, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। Jewellery Shop Robbery
ये भी पढ़ें - यूपी का मौसम: नोएडा, गाजियाबाद समेत 40 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना
पुलिस का बयान
इस मामले में वाराणसी क्राइम ब्रांच के डीसीपी (DCP Crime) टी. सरवनन ने बताया कि चोरी पूरी तरह से प्लानिंग और रेकी के तहत की गई थी। आरोपियों ने कम समय में अमीर बनने के लालच में यह अपराध किया, लेकिन कानून से बच नहीं सके। पुलिस ने चोरी गए सोने और आभूषणों की बरामदगी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। Unemployed Youth Crime
ये भी पढ़ें - New KTM RC 160: केटीएम ने आइकॉनिक आरसी फैमिली का 160 cc मॉडल उतारा, कीमत 2 लाख से भी कम, जानें क्या है खास
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें