Advertisment

मेरठ कॉलेज में सरेआम बवाल: प्रेमी पर कमेंट करना पड़ा भारी, प्रेमिका ने छात्रा को बेल्ट से पीटा, सुरक्षाकर्मी बने तमाशबीन

कॉलेज के मुख्य गेट के पास एक छात्रा दूसरी छात्रा को बेल्ट से पीट रही है। आरोप है कि हमलावर छात्रा ने कम से कम पांच बार बेल्ट मारी। पीड़ित छात्रा खुद को बचाने के लिए भागती नजर आती है।

author-image
anurag dubey
Meerut College Girls Fight

ये घटना का वीडियो- इसमें दो छात्राएं एक लड़के के लिए बेल्ट चलाते हुए दिखाई दे रही हैं।

Meerut College Girls Fight Over Boyfriend viral vide:मेरठ के परतापुर बाईपास स्थित एक कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा पर सरेआम हमला हो गया। छात्र पर कमेंट करने से नाराज उसकी प्रेमिका ने छात्रा को बेल्ट से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस जांच में जुटी है।

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से कॉलेज कैंपस के अंदर हिंसा का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परतापुर बाईपास स्थित एमआईटी कॉलेज के दीवान कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बीबीए की परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा को एक मामूली कमेंट करना भारी पड़ गया। आरोप है कि एक छात्र पर कमेंट करने से नाराज उसकी प्रेमिका ने छात्रा को सरेआम बेल्ट से पीट दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:उन्नाव में इंसानियत शर्मसार: किराया न दे पाने पर मकान मालिक ने पति के शव समेत महिला को घर से निकाला

परीक्षा के बाद हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार की है। दीवान कॉलेज को एमआईटी कॉलेज के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राएं कॉलेज से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान एक छात्रा ने पास से गुजर रहे एक छात्र पर कथित तौर पर कमेंट कर दिया। छात्र के साथ उसकी प्रेमिका भी मौजूद थी। उसने कमेंट का विरोध किया, जिसके बाद दोनों छात्राओं के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर BJP हाईकमान सख्त: प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की दो टूक नसीहत, जाति आधारित और नकारात्मक राजनीति से रहें दूर

बेल्ट से सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कॉलेज के मुख्य गेट के पास एक छात्रा दूसरी छात्रा को बेल्ट से पीट रही है। आरोप है कि हमलावर छात्रा ने कम से कम पांच बार बेल्ट मारी। पीड़ित छात्रा खुद को बचाने के लिए भागती नजर आती है, लेकिन दूसरी छात्रा उसका पीछा कर पिटाई करती रहती है। वीडियो में एक छात्र बीच-बचाव की कोशिश करता दिखाई देता है, लेकिन उसके बावजूद मारपीट नहीं रुकती।  वायरल वीडियो मेरठ (Viral Video Meerut)

Meerut College Fight: Girl Beats Student With Belt Over Boyfriend Comment Check Viral Video

यह भी पढ़ें: यूपी वेदर अपडेट:  26 दिसंबर को यूपी में कोहरे और कड़ाके की ठंड का रहेगी, 45 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, विजिबिलिटी शून्य के करीब

Advertisment

तमाशबीन बने छात्र और सुरक्षाकर्मी

घटना के दौरान मौके पर कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे, लेकिन कोई भी प्रभावी ढंग से बीच-बचाव करता नजर नहीं आया। उल्टा, कई छात्र मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे। हैरानी की बात यह रही कि कॉलेज के सुरक्षाकर्मी भी मौके पर खड़े रहे और तमाशा देखते रहे। वायरल वीडियो को एक युवती ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है, जिसके बाद यह तेजी से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल गया।

यह भी पढ़ेंमेरठ में रात के अंधेरे में उतारे दरोगा के कपड़े, पिस्टल छीना, दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, धरी की धरी रह गई दरोगई

कॉलेज सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने कॉलेज कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि अगर परीक्षा केंद्र पर मौजूद सुरक्षाकर्मी समय रहते हस्तक्षेप करते, तो इतनी बड़ी घटना टल सकती थी।

Advertisment
वायरल वीडियो मेरठ (Viral Video Meerut) Meerut College Girls Fight Meerut College Fight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें