Advertisment

मेरठ में रात के अंधेरे में उतारे दरोगा के कपड़े, पिस्टल छीना, दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, धरी की धरी रह गई दरोगई, देखें वीडियो

मामला मेरठ के मवाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस सलावा गांव के रहने वाले ताल्हा, कादिर और गुलाब को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस को इन तीनों के खिलाफ मारपीट की शिकायत मिली थी।

author-image
anurag dubey
Meerut Police Assault

Meerut Police Assault: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से पुलिस पर हमले की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी बिना वर्दी के बीच सड़क खड़ा नजर आ रहा है। यह वीडियो देखने के बाद हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि  Constable Uniform Torn  आखिर एक सिपाही इस हालत में सड़क पर क्यों दिखाई दिया?

Advertisment

दरअसल, यह पूरा मामला मेरठ के मवाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस सलावा गांव के रहने वाले ताल्हा, कादिर और गुलाब को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस को इन तीनों के खिलाफ मारपीट की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। 

यह भी पढ़ें:यूपी TET 2026 परीक्षा कैंसिल: शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बुलाई मीटिंग, शीतावकाश बाद एजेंसी का होगा चयन

गिरफ्तारी के दौरान अचानक बिगड़े हालात

जब पुलिस इन आरोपियों को कैदी वाहन में बैठाने लगी, तभी हालात अचानक बिगड़ गए। आरोप है कि ताल्हा, कादिर और गुलाब ने मिलकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान सिपाही सुनील को बदमाशों ने घेर लिया और उनके साथ जमकर हाथापाई की। हमले के दौरान सिपाही सुनील की वर्दी पूरी तरह फाड़ दी गई, जिससे वह बिना वर्दी के नजर आए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी में ब्राह्मण विधायकों का बंद कमरे में 'सहभोज': योगी सरकार से मजबूत वोट बैंक खासा नाराज, क्या बदल सकता है राजनीतिक समीकरण

पिस्टल छीनने की कोशिश और वाहन में तोड़फोड़

आरोप यहीं नहीं रुके। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की सरकारी पिस्टल छीनने की भी कोशिश की। इसके साथ ही पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिसकर्मी खुद को बचाने में जुट गए। SSP Vipin Tada

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ मवाना भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त फोर्स की मदद से घिरे हुए पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:यूपी TET 2026 परीक्षा कैंसिल: शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बुलाई मीटिंग, शीतावकाश बाद एजेंसी का होगा चयन

वायरल वीडियो ने उठाए सवाल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और सिपाही की फटी वर्दी साफ देखी जा सकती है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अब अपराधियों के मन से पुलिस और वर्दी का डर खत्म होता जा रहा है?

Meerut Police Assault Constable Uniform Torn SSP Vipin Tada
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें