
Lucknow Brahmin MLAs Meeting
Lucknow Brahmin MLAs Meeting: लखनऊ में हुई भाजपा के कुछ ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर पार्टी नेतृत्व ने सख्त रुख अपनाया। इस बैठक पर भाजपा हाईकमान ने संज्ञान लेते हुए नाराजगी जताई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने साफ शब्दों में कहा है कि इस तरह की गतिविधियां भाजपा की विचारधारा और कार्यशैली के खिलाफ हैं। Lucknow Brahmin MLAs Meeting
प्रदेश अध्यक्ष ने नेताओं को नसीहत दी है कि वे किसी भी तरह की नकारात्मक राजनीति या जाति आधारित गतिविधियों से दूरी बनाए रखें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा किसी जाति, वर्ग या परिवार के नाम पर राजनीति नहीं करती और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई हो सकती है।
कथित बैठक और विशेष भोज पर संज्ञान
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा एक कथित विशेष भोज और बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें समाज विशेष से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मामले की जानकारी मिलते ही पार्टी नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया। भाजपा ने संबंधित जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर उन्हें सतर्क रहने की हिदायत दी है। पार्टी का मानना है कि इस तरह की बैठकों से समाज में गलत संदेश जाता है और विपक्ष को भाजपा पर हमला करने का मौका मिलता है। CM YOGI
पंकज चौधरी की सख्त चेतावनी
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने दो टूक कहा कि भाजपा की राजनीति विकास और राष्ट्रवाद पर आधारित है, न कि जाति और वर्ग के आधार पर। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और भाजपा की सोच से मेल नहीं खातीं। चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि ने ऐसी गतिविधि दोहराई, तो पार्टी स्तर पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: देवास में हनी ट्रैप मामला: महिला ने प्रेम जाल में फंसाया, अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख
विपक्ष पर भी साधा निशाना
पंकज चौधरी ने विपक्षी दलों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियां आज भी जाति आधारित राजनीति में उलझी हुई हैं। बदलते राजनीतिक माहौल में ऐसी राजनीति करने वाले दलों की जमीन कमजोर हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यही वजह है कि विपक्ष भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है और अंधेरे में तीर चला रहा है। भाजपा ने अपने मजबूत नेतृत्व और व्यापक राजनीतिक सहमति के जरिए प्रदेश में नई राजनीति की दिशा तय की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें