/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/magh-mela-2026-special-trains-roadways-bareilly-prayagraj-varanasi-hindi-news-zxc-2025-12-14-13-15-22.jpg)
Magh Mela 2026 Special Train: माघ मेला 2026 को लेकर रेलवे और रोडवेज ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। ताकि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इस बार माघ मेले का आयोजन 3 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 15 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक प्रयागराज में किया जाएगा, जिसमें कुल छह प्रमुख स्नान पर्व होंगे। इन महत्वपूर्ण तिथियों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है, जबकि रोडवेज बरेली समेत आसपास के क्षेत्रों से अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा।
धार्मिक स्थलों के लिए रोडवेज बसों की सुविधा
Magh Mela 2026 Travel Arrangements के तहत बरेली से प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर और कछला जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। बरेली परिक्षेत्र के चारों डिपो को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्नान पर्वों के अनुसार रूट चार्ट और बसों का शेड्यूल तैयार करें। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी के अनुसार, प्रमुख तिथियों पर अतिरिक्त बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि श्रद्धालु समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। Roadways Bus Service Magh Mela
विषेश ट्रेनों का जल्द जारी होगा शेड्यूल
वहीं Railway Special Trains for Magh Mela के तहत रेलवे भी विशेष ट्रेनों की समय-सारिणी जल्द जारी करेगा। फिलहाल 29 फरवरी तक बरेली होकर गुजरने वाली अप-डाउन 38 ट्रेनें निरस्त हैं, ऐसे में स्नान पर्वों के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन बेहद अहम माना जा रहा है। Bareilly to Prayagraj Bus
ये भी पढ़ें - UP Weather 14 December: कोहरे की चादर में लिपटा यूपी, 32 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत
कोहरे की वजह से ट्रेन 12 घंटे लेट
हालांकि यात्रियों की परेशानी का कारण बन रही ट्रेनों की लेटलतीफी अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। हाल ही में हरिद्वार–राजगीर विशेष ट्रेन को आरक्षण चार्ट बनने के बाद 12 घंटे रिशेड्यूल किया गया, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कुंभ एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों देरी से चलीं।
3 महीने के लिए लीज पर ले सकेंगे कोच
इसी बीच रेलवे ने Parcel Business Railway Scheme के तहत छोटे व्यापारियों और किसानों को राहत दी है। अब वे मेल-एक्सप्रेस और मालगाड़ियों के कोच न्यूनतम तीन महीने की पर्सनल लीज पर ले सकेंगे। इस नई व्यवस्था से किसानों और छोटे कारोबारियों को कम लागत में अपने सामान की ढुलाई का बेहतर विकल्प मिलेगा। Indian Railways Magh Mela
कुल मिलाकर, माघ मेला 2026 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, भीड़ नियंत्रण और व्यापारिक गतिविधियों को सुचारु रखने के लिए रेलवे और रोडवेज दोनों स्तर पर बड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - UP PCS Transfer: यूपी में 4 पीसीएस अफसरों के तबादले, पूनम निगम को UPPSC की उप-सचिव की कमान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें