Advertisment

यूपी मौसम: पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट के आसार, कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम

यूपी में घना से अत्यंत घना कोहरा और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर से नीचे जा सकती है। पूर्वी व पश्चिमी यूपी में तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने के आसार हैं। यातायात प्रभावित हो सकता है।

author-image
Shaurya Verma
_up-weather udpate next 2 days extreme cold day dense-fog-IMD warning kanpur lucknow noida hindi zxc

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने प्रभाव आधारित चेतावनी जारी की है। घना से अत्यंत घना कोहरा, कोल्ड डे और अत्यंत कोल्ड डे की स्थिति कई जिलों में पैदा हो सकती है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है। 

Advertisment

इन जिलों में छाएगा अत्यंत घना कोहरा 

G9apz2haYAY-rB5.jpeg 1

मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 30 दिसंबर 2025 की सुबह 08:30 बजे से 31 दिसंबर की सुबह 08:30 बजे तक घना से बेहद घना कोहरा कई जिलों में छाया रहने की संभावना है। कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर सहित पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और इटावा जैसे जिलों में सतही दृश्यता (Surface Visibility) 50 मीटर तक गिरने की स्थिति बन सकती है। इन इलाकों में यात्रा और आना-जाना प्रभावित होने का अनुमान है क्योंकि कोहरा बहुत घना स्तर (Very Dense Fog) तक पहुंच सकता है। IMD UP weather update

कोल्ड डे और अत्यंत कोल्ड डे की स्थिति 

UP weather Update

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी में घोर ठंड की स्थिति और गंभीर हो सकती है। देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर और बहराइच जैसे जिलों में शीत दिवस से अति शीत दिवस (Severe Cold Day) की स्थिति देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर और लखीमपुर खीरी में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने का अनुमान है। इन स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक नीचे जा सकता है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है।  UP mein kal ka weather

Advertisment

ये भी पढ़ें - सोनभद्र: कफ सिरप तस्करी गिरोह के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, शुभम जायसवाल समेत चार पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित 

31 दिसंबर को मौसम का हाल  

UP weather Update

31 दिसंबर की सुबह 08:30 बजे से 1 जनवरी 2026 की सुबह तक कोहरे का असर और अधिक बढ़ने की संभावना है। आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती, कुशीनगर और बलरामपुर जैसे पूर्वी जिलों में बहुत घना कोहरा बने रहने का अनुमान है। वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और आगरा जैसे जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग ने इन जिलों में दृश्यता (Visibility) में भारी कमी आने की बात कही है, जिससे सड़क परिवहन और एयर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। imd fog alert

ये भी पढ़ें - LG UltraGear EVO Monitors: गेमर्स के लिए खुशखबरी ! LG लाया दुनिया का पहला 5K Mini LED गेमिंग मॉनिटर, देखें क्या है खासियत 

Advertisment

वेस्ट यूपी में लगातार शुष्क मौसम  

UP weather Update

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी यूपी में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि इसके बावजूद रात के तापमान में गिरावट और नमी के कारण घना कोहरा बनने की स्थिति लगातार बनी हुई है। गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ और नोएडा (Gautam Buddh Nagar) जैसे शहरी जिलों में भी कोहरे का असर ट्रैफिक को धीमा कर सकता है।   UP Fog Alert

ये भी पढ़ें - हॉलीडे टेबल 2026: यूपी के प्राइमरी स्कूलों की 2026 छुट्टियों की लिस्ट जारी, दिवाली-होली पर ये रहा शेड्यूल 

ये भी पढ़ें - वृंदावन: नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू 

Advertisment

UP Weather update Cold Wave Update imd fog alert IMD UP weather update UP Fog Alert UP mein kal ka weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें