Advertisment

बदायूं में कुत्ते के काटने से भैंस की मौत: पूरे गांव ने तेरहवीं में उसी के दूध का रायता पिया था, दहशत में पूरा गांव पहुंचा अस्पताल

ग्रामीणों ने बताया कि जिस भैंस के मट्ठे से रायता बनाया गया था, उसे कुछ दिन पहले एक पागल कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद भैंस की तबीयत लगातार खराब चल रही थी।

author-image
anurag dubey
gold rate today 15 december 2025 (6)

Budaun Thirteenth Feast Incident: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तेरहवीं के भोज के बाद पूरे गांव में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामला उझानी ब्लॉक के पिपरौल गांव का है, जहां एक भोज में शामिल होने के बाद सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 2026 कावासाकी निंजा 650 भारत में लॉन्च, E20 इंजन और ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ कीमत ₹7.91 लाख, देखें फीचर्स और लुक्स

तेरहवीं भोज बना डर की वजह

जानकारी के अनुसार गांव में 22 दिसंबर को एक व्यक्ति की मौत के बाद तेरहवीं का आयोजन किया गया था। इस भोज में गांव और आसपास के इलाकों से करीब 1200 लोग शामिल हुए थे। भोज में अन्य व्यंजनों के साथ रायता भी परोसा गया था, जो गांव के ही एक व्यक्ति की भैंस के मट्ठे से तैयार किया गया था। UP Strange News 

यह भी पढ़ें: यूपी में ठंड का डबल अटैक: 52 जिलों में घना कोहरा, शीतलहर से दिन-रात कांप रहा प्रदेश

Advertisment

पागल कुत्ते के काटने से बीमार थी भैंस

ग्रामीणों ने बताया कि जिस भैंस के मट्ठे से रायता बनाया गया था, उसे कुछ दिन पहले एक पागल कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद भैंस की तबीयत लगातार खराब चल रही थी। शनिवार को अचानक भैंस की मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव में फैली, भोज में शामिल लोगों में डर बैठ गया कि कहीं उन्हें रैबीज का खतरा तो नहीं हो गया।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत

अस्पतालों में उमड़ी भीड़

भैंस की मौत की जानकारी मिलते ही दावत में शामिल लोगों ने जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का रुख करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब 200 लोग अब तक एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंच चुके हैं। कुछ लोग बदायूं जिला अस्पताल तो कुछ उझानी और कछला के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे।

Advertisment

ये भी पढ़ें - कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार: इस जिलें में 8वीं क्लास के बच्चों के लिए 30 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित 

ग्रामीणों में गहरा डर

गांव के आदेश गुप्ता ने बताया कि पिपरौल और आसपास के गांव चंदनपुर से कई लोग इंजेक्शन लगवाने गए हैं। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कई लोगों में अभी भी डर बना हुआ है और वे लगातार स्वास्थ्य केंद्रों से संपर्क कर रहे हैं।

गांव में कैंप लगाने की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से गांव में ही मेडिकल कैंप लगाकर एंटी रैबीज इंजेक्शन देने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का अस्पताल आना-जाना मुश्किल है और डर के माहौल में सभी को तुरंत इलाज मिलना चाहिए।

Advertisment
Thirteenth Feast Incident UP Strange News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें