/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/uppcl-2025-11-22-22-56-34.png)
UPPCL
Up Electricity Tariff: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। राज्य में इस साल भी बिजली दर (Electricity rates) नहीं बढ़ाई जाएंगी, यानि कि उत्तर प्रदेश में इस साल भी बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होने वाली है। यूपी बिजली नियामक आयोग (UPERC) ने बिजली दरों (Electricity rates) में बढ़ोतरी के लिए यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
कॉरपोरेशन दरे बढ़ाने का रखा था प्रस्ताव
आयोग ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया है कि राज्य में पहले बिजली दर जैसे पहले हुआ करते थे वहीं रहेंगे इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, बता दें कि बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी UPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) ने बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन आयोग ने इस प्रस्ताव को पूरी तरह खारिज कर दिया। आयोग ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में दरें बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि उपभोक्ताओं के हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: UP Home Guard Bharti 2025: यूपी में होमगार्ड के 41424 पदों पर निकली बड़ी भर्ती, इन लोगों को मिलेगा मौका, देखें डीटेल
18 हजार करोड़ रुपये अधिक वसूले गए
जानकारी के मुताबिक, आयोग की समीक्षा बैठक में आंकलन किया गया कि पिछले साल बिजली उपभोक्ताओं से 18,000 करोड़ रुपये अधिक वसूले गए। यह वह राशि है जो वास्तविक लागत के मुकाबले ज्यादा थी। नियामक आयोग ने (UPPCL) को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यह पूरा अतिरिक्त पैसा उपभोक्ताओं के आगामी बिजली बिलों में एडजस्ट किया जाए, इसका मतलब यह है कि भविष्य में उपभोक्ताओं के बिलों पर इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा और उन्हें वित्तीय राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: UP SIR Form Fill Process: SIR फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी, नहीं तो ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं होगी पूरी
छठे वर्ष भी नहीं बढ़ेंगी बिजली दरें
बता दें कि यह लगातार छठा वर्ष है जब उत्तर प्रदेश में बिजली दरें नहीं बढ़ाई गईं हैं और राज्यों के मुकाबले जहां बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है वहीं यूपी में बिजली दरों में किसी तरह का कोई इजाफ़ा नहीं हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें