/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/uttar-pradesh-sir-form-online-offline-process-mobile-link-blo-search-update-hindi-news-zxc-2025-11-22-11-44-08.jpg)
UP SIR Form Fill Process: चुनाव आयोग (Election Commission ) ने मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी अपडेट करने के लिए जारी किए गए एसआईआर (SIR Form) को लेकर लोगों में कई सवाल हैं। इसी बीच आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि SIR Form Online भरने के लिए आपका मोबाइल नंबर वोटर कार्ड (EPIC) से लिंक होना अनिवार्य है। यदि मोबाइल लिंक नहीं है, तो मतदाता ऑनलाइन (Election Commission update) फॉर्म नहीं भर पाएंगे। हालांकि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। (उत्तर प्रदेश)
ऑनलाइन SIR Form कैसे भरें?
एसआईआर फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है और इसे चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से भरा जा सकता है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए:
voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाएं
Voter Services सेक्शन में SIR Form चुनें
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
फॉर्म भरें और सबमिट करें
प्रक्रिया पूर्ण होने पर फॉर्म की कॉपी डाउनलोड भी कर सकते हैं
यह पूरी प्रक्रिया केवल तभी संभव है जब मोबाइल नंबर वोटर कार्ड से लिंक हो।
मोबाइल नंबर लिंक नहीं?
यदि आपका मोबाइल नंबर वोटर कार्ड (Voter List Update) से जुड़ा नहीं है, या आप ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं, तो चुनाव आयोग ने ऑफलाइन SIR Form विकल्प भी उपलब्ध कराया है।
इसके लिए:
अपने क्षेत्र के बीएलओ (BLO) से संपर्क करें
उनसे फॉर्म प्राप्त करें
अपना EPIC नंबर, नाम, पता और मोबाइल नंबर भरें
फॉर्म वापस BLO को जमा करें
ऑफलाइन फॉर्म सभी के लिए उपलब्ध है और इसे आसानी से जमा किया जा सकता है।
SIR Form (SIR Form 2025) वितरण जारी
एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हुई थी। अधिकांश लोगों तक फॉर्म पहुंच चुका है, और काफी संख्या में मतदाता इसे भरकर बीएलओ को जमा भी कर चुके हैं।
जिन लोगों ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, उनके पास दो विकल्प हैं—ऑनलाइन या ऑफलाइन।
ये भी पढ़ें - यूपी में धुंध और बढ़ती ठंड के बीच बदलेगा मौसम का मिज़ाज, जानें आज का पूरा पूर्वानुमान
BLO का नाम और मोबाइल नंबर कैसे पता करें?
कई मतदाताओं को अपने बीएलओ की जानकारी नहीं होती। इसे जानने के लिए:
electoralsearch.eci.gov.in वेबसाइट पर जाएं (Voter Card Mobile Linkm BLO Search Online)
वहां EPIC Number, वोटर कार्ड की डिटेल या मोबाइल नंबर से सर्च कर सकते हैं
एक क्लिक में BLO का नाम और मोबाइल नंबर मिल जाएगा
यह सुविधा BLO Search Online के रूप में बेहद उपयोगी है।
हेल्पलाइन पर भी मिलेगी SIR Form से जुड़ी जानकारी
अगर आपको एसआईआर फॉर्म, बीएलओ या वोटर लिस्ट अपडेट को लेकर कोई प्रश्न है तो:
0522-1950 पर कॉल कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन SIR Form Help और Election Services दोनों की जानकारी देती है। (Voter List Update Form)
CBSE Board Exam 2026 Update: 10वीं की दो-सेशन वाली परीक्षा पर बड़ा अपडेट, 12वीं के लिए एक ही सेशन जारी
सीबीएससी बोर्ड ने CBSE Board Exam 2026 को लेकर छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों के बीच चल रहे भ्रम को साफ कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें