/bansal-news/media/media_files/2025/11/22/home-guard-bharti-2025-11-22-19-31-22.png)
home guard bharti
UP Home Guard Bharti 2025: यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए योगी सरकार ने चुनाव से नौकरी को लेकर ध्यान देना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने (UP Home Guard Bharti) होमगार्ड विभाग में 41,424 पदों पर भर्ती का बड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार (UP Home Guard Vacancy 2025 Last Date) 17 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में पुरुष और महिलाएँ दोनों शामिल हो सकते हैं।
जिलेवार पदों का पूरा ब्योरा (Up home guard district wise vacancy)
नई होमगार्ड भर्ती में राज्य के प्रमुख जिलों में बड़ी संख्या में पद निकाले गए हैं। इससे उम्मीदवार अपने नज़दीकी या अपने ही जिले में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कानपुर नगर – 1,947 पद
- आगरा – 1,232 पद
- लखनऊ – 1,371 पद
- हरदोई – 1,072 पद
- प्रयागराज – 1,219 पद
- वाराणसी – 1,004 पद
- सीतापुर – 927 पद
- जौनपुर – 900 पद
- आजमगढ़ – 867 पद
- अलीगढ़ – 853 पद
कितनी होनी चाहिए योग्यता
होमगार्ड बनने के लिए उम्मीदवार का 10वीं (High School) पास होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय हाई स्कूल की मार्कशीट या प्रमाणपत्र अपलोड करना जरूरी होगा। आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR – One Time Registration) पूरा होना चाहिए। यदि उम्मीदवार पहले ही OTR कर चुके हैं, तो उन्हें दोबारा यह प्रक्रिया नहीं करनी होगी।
यह भी पढ़ें:UP SIR Form Fill Process: SIR फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी, नहीं तो ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं होगी पूरी
क्या होगी आयु सीमा
भर्ती बोर्ड के अनुसार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु 18–30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और आयु का प्रमाण हाई स्कूल की मार्कशीट या समकक्ष प्रमाणपत्र से ही मान्य होगा। साथ ही आवेदन शुल्क होगा General / OBC / EWS – ₹400 और SC / ST – ₹300 रखा है।
यह भी पढ़ें: यूपी में धुंध और बढ़ती ठंड के बीच बदलेगा मौसम का मिज़ाज, जानें आज का पूरा पूर्वानुमान
उम्मीदवारों को मिलेगी आरक्षण की सुविधा
जानकारी के अनुसार, इस होमगार्ड की भर्ती में सरकारी नियमों के अनुसार उप्र होमगार्ड भर्ती में आरक्षण महिला उम्मीदवारों के लिए – 20%, पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) – 5%, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित – 2% का प्रावधान रखा गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें