
VARANASI PROFFESSIOR GIF
Varanasi Bhu Professor Stolen: वाराणसी में चोरों ने बीएचयू( BHU) की महिला प्रोफेसर की कार से दिनदहाड़े लाखों रूपए उड़ा ले गए। बताया जा रहा है महिला प्रोफेसर के बैग में लाखों रूपए थे साथ में वो लैपटॉप कैरी कर रही थीं और बैग में ज्वेलरी भी रखी थी, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: UP Home Guard Bharti 2025: यूपी में होमगार्ड के 41424 पदों पर निकली बड़ी भर्ती, इन लोगों को मिलेगा मौका, देखें डीटेल
23 सेकेंड का CCTV वीडियो आया सामने
घटना गुरूबाग के पास लक्सा थाना क्षेत्र में हुई है। महिला आईएमएस बीएचयू स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर शिखा सचान हैं। महिला के पति भी बाल रोग विभाग में प्रोफेसर है घटना का 23 सेकेंड का cctv वीडियो आया है। जब डॉ. सचान जब अपने पति के साथ कार में लौटीं, तो बैग और लैपटॉप गायब मिला, आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो तीन चोर वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें:UP SIR Form Fill Process: SIR फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी, नहीं तो ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं होगी पूरी
CCTV में दिखे तीन लोग
CCTV में दिख रहा है कि तीन लोग कार के पास आते हैं और एक युवक पहले टायर दिखाने के बहाने अंदर बैठा ड्राइवर को कार से बाहर आने को कहा, ड्राइवर को बातों में उलझाया और एक दूसरा लड़का कार के पास आया और पीछे का दरवाजा खोल करे आभूषण से भरा बैग और लैपटॉप उड़ा दिया। प्रोफेसर ने लक्सा थाने में तहरीर दे दी हैं, पुलिस (Varanasi police) मामले की जांच कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें