
2026 Kawasaki Ninja 650
2026 Kawasaki Ninja 650: जापानी टू-व्हीलर निर्माता कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2026 कावासाकी निंजा 650 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को नए एमिशन नियमों के अनुसार अपडेट किया है, जिससे यह अब ज्यादा पर्यावरण के अनुकूल हो गई है। नई निंजा 650 की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.91 लाख रखी गई है, जो पुराने मॉडल से करीब ₹14,000 ज्यादा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/2026-kawasaki-ninja-650-2025-12-28-11-29-36.jpeg)
नए एमिशन नियमों के अनुसार अपडेट
2026 निंजा 650 को OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया गया है। इसके साथ ही यह बाइक अब E20 पेट्रोल पर चलने में सक्षम है। इससे न सिर्फ प्रदूषण कम होगा, बल्कि भविष्य में आने वाले ईंधन बदलावों के हिसाब से यह बाइक ज्यादा बेहतर साबित होगी।
यह भी पढ़ें: यूपी में ठंड का डबल अटैक: 52 जिलों में घना कोहरा, शीतलहर से दिन-रात कांप रहा प्रदेश
डिजाइन में बरकरार रही स्पोर्टी पहचान
डिजाइन के मामले में कावासाकी ने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन नई ग्राफिक्स और लिवरी के जरिए बाइक को फ्रेश लुक दिया गया है। यह बाइक कावासाकी के सिग्नेचर लाइम ग्रीन (Lime Green) कलर शेड में उपलब्ध है। इसमें शार्प ट्विन LED हेडलाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एग्रेसिव फेयरिंग, फेयरिंग माउंटेड ORVMs और अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है, जो इसे एक दमदार स्पोर्ट्स अपील देता है।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत
दमदार 649cc इंजन और शानदार परफॉर्मेंस
2026 कावासाकी निंजा 650 में 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 68hp की पावर और 48.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है, जिससे गियर शिफ्टिंग स्मूथ रहती है और तेज राइडिंग के दौरान बेहतर कंट्रोल मिलता है।
ये भी पढ़ें - वृंदावन: नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू
हार्डवेयर और ब्रेकिंग सेटअप
बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे 300mm और पीछे 220mm के पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/2026-kawasaki-ninja-650-2025-12-28-11-30-42.jpeg)
यह भी पढ़ें: यूपी में SIR से 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटे: अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बीजेपी को हर सीट पर 61 हजार वोट का नुकसान
फीचर्स में भी दम
2026 निंजा 650 में 4.3-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। इसके जरिए कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी जानकारी देखी जा सकती है। बाइक में कावासाकी ट्रेक्शन कंट्रोल (KTRC) सिस्टम दिया गया है, जिसमें दो मोड मिलते हैं और जरूरत पड़ने पर इसे बंद भी किया जा सकता है। भारतीय बाजार में 2026 कावासाकी निंजा 650 का मुकाबला होंडा CBR650R, ट्रायम्फ डेटोना 660 और यामाहा R सीरीज की बाइक्स से माना जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें