
कोहरे की वजह से सड़कें धुंध से ढकी रहीं
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अवध क्षेत्र तक घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि अभी इस स्थिति से राहत मिलने की उम्मीद कम है। UP Weather Update 2025
52 जिलों में घना से बहुत घना कोहरा
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर समेत कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बहुत घना कोहरा पड़ सकता है। इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे जिलों में भी कोहरे का असर बना रहेगा। IMD UP weather update
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत
अवध और पश्चिमी यूपी भी प्रभावित
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा सहित कई जिलों में भी घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक सुबह के समय कोहरा रहेगा ही, लेकिन शाम ढलते ही इसका असर और ज्यादा बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें - वृंदावन: नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू
शीतलहर से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दो दिनों में ठंड और तेज होगी। दिन के तापमान में गिरावट आने से लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा। देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर और बहराइच जैसे जिलों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है, जहां पूरे दिन ठंड का असर रहेगा।
ये भी पढ़ें - कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार: इस जिलें में 8वीं क्लास के बच्चों के लिए 30 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित
दृश्यता घटने से बढ़ी परेशानी
घने कोहरे के कारण कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर के आसपास रहने का अनुमान है। इसका सबसे ज्यादा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ रहा है। रात और सुबह के समय सफर करने वाले वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
लखनऊ का तापमान गिरा
राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। यहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें