/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/jhansi-gst-bribery-case-cbi-action-deputy-commissioner-arrested-hindi-news-zxc-2026-01-04-16-48-16.jpg)
Jhansi GST Bribery Case: झांसी में सेंट्रल जीएसटी टीम द्वारा टैक्स चोरी की जांच के दौरान सामने आए 1.50 करोड़ की रिश्वतखोरी मामले ने विभाग में हलचल मचा दी है। सीबीआई की कार्रवाई के बाद डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी सहित तीन अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि कई अधिकारियों के तबादले भी कर दिए गए हैं।
18 दिसंबर को झोकनबाग स्थित जय दुर्गा हार्डवेयर और जय अंबे प्लाईवुड पर डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी के नेतृत्व में सेंट्रल जीएसटी टीम ने छापा मारा था। जांच में बड़े पैमाने पर अघोषित माल और करोड़ों के कच्चे बिल मिले। टीम की गणना के मुताबिक 13 करोड़ की टैक्स चोरी सामने आई, जिसके आधार पर करीब 23 करोड़ रुपए की देनदारी बन रही थी। इसी टैक्स को कम कराने के लिए कारोबारियों ने वकील नरेश गुप्ता से संपर्क किया, जिसने सुपरिटेंडेंट अनिल तिवारी और अजय शर्मा से डील कराई। CBI Arrest Deputy Commissioner
रिश्वत लेते अफसरों की गिरफ्तारी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/new-project-2026-01-02t234750461_1767468997-2026-01-04-16-55-55.jpg)
सीबीआई को सूचना मिली कि फर्म मालिकों और जीएसटी अफसरों के बीच 1.50 करोड़ रुपए की डील तय हो चुकी है। 30 दिसंबर को सीबीआई ने झांसी में जाल बिछाया और 70 लाख रुपए की पहली किस्त लेते हुए सुपरिटेंडेंट अनिल तिवारी और अजय शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान फर्म मालिक राजू मंगनानी और वकील नरेश गुप्ता को भी अरेस्ट किया गया। पूछताछ में सुपरिटेंडेंट ने बताया कि यह पूरा खेल डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी के निर्देश पर किया जा रहा था। GST Raid Corruption
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/jhansi-gst-scam-2026-01-04-16-53-12.jpg)
यहां पूरा मामला आसान भाषा में समझिए–
18 दिसंबर को डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी की टीम ने झोकन बाग में जय अंबे प्लाईवुड और जय दुर्गा हार्डवेयर के ऑफिस और गोदामों पर छापा मारा। यहां बड़ी टैक्स चोरी सामने आई। छापे के बाद फर्म मालिकों और जीएसटी अधिकारियों के बीच मामला पैसे लेकर निपटाने की बात होने लगी।
इसकी जानकारी सीबीआई तक पहुंच गई। सीबीआई ने लगातार इनपुट इकट्ठा किया। पता चला कि दोनों फर्मों के मालिकों ने केस को सुलझाने के लिए वकील नरेश गुप्ता से बात की। नरेश ने सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार से संपर्क किया और बोला कि रिश्वत लेकर मामला सेट किया जा सकता है।
अनिल ने कहा कि टैक्स चोरी काफी बड़ी है और डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी भी छापे के समय मौजूद थीं। फिर भी वो मदद करेंगे। इसके बाद फर्म मालिक लोकेश और राजू मंगनानी अनिल और फिर अजय के घर पहुंचे जहां पूरा सौदा तय हुआ। अफसरों ने 1.5 करोड़ रुपये रिश्वत की मांग की। CBI Investigation Jhansi
जब फर्म मालिकों ने रकम कम करने को कहा तो अफसरों ने कहा कि मैडम यानी प्रभा भंडारी रकम कम करने के लिए राजी नहीं हैं, पूरा 1.5 करोड़ देना होगा। 29 दिसंबर को नरेश ने राजू मंगनानी को पैसे तैयार रखने को कहा। 30 दिसंबर को सीबीआई ने डिप्टी कमिश्नर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया और 1.60 करोड़ रुपये, गहने और प्रॉपर्टी के कागज़ बरामद किए।
ये भी पढ़ें - आम्रपाली ग्रुप पर ईडी का शिकंजा: 99 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त, कोलकाता से मुंबई तक छापेमारी
दिल्ली से डिप्टी कमिश्नर की गिरफ्तार

सुपरिटेंडेंट के खुलासे के बाद सीबीआई ने दिल्ली से प्रभा भंडारी (Prabha Bhandari arrest) को गिरफ्तार किया। उनके घरों और अन्य स्थानों की तलाशी में करीब 90 लाख रुपए और भारी मात्रा में जेवर व प्रॉपर्टी दस्तावेज मिले। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लेकर लखनऊ ट्रांसफर कर दिया। बाकी चार आरोपियों को भी झांसी में पेश करने के बाद लखनऊ भेजा गया। Jhansi Tax Evasion Case
विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल
सीबीआई की कार्रवाई के बाद सेंट्रल जीएसटी विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए। अनिल तिवारी और अजय शर्मा के साथ कार्रवाई में शामिल निरीक्षक प्रशांत विश्वकर्मा को झांसी से हटाकर कानपुर की रिव्यू ब्रांच में भेज दिया गया। निरीक्षक नरेंद्र कुमार का भी तबादला किया गया, जिससे विभाग के भीतर खलबली मच गई है। सीबीआई ने FIR में दो और कारोबारियों तेजपाल मंगनानी और लोकेश तोलानी के नाम भी जोड़े हैं। इस पूरे मामले की जांच सीबीआई इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह कर रहे हैं और आरोपी अफसरों की संपत्तियों की जांच तेज कर दी गई है। CGST Bribe Scandal
ये भी पढ़ें - मेरठ: सहकर्मी इरम के पति खुर्शीद के लगाए आरोपों पर बोले यूट्यूबर शादाब जकाती "मेरी जान को खतरा, सो भी नहीं पा रहा"
ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update 4 January: मुस्तफिजुर रहमान के IPL से बैन पर बांग्लादेश बौखलाया - IPL मैचों के प्रसारण पर रोक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें