/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/breaking-news-live-update-4-january-2026-01-04-08-09-31.jpg)
Breaking News Live Update 4 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 4 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज
- Jan 04, 2026 22:18 IST
सीएम मोहन यादव ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, बेसहारा लोगों को कंबल बांटे
CM मोहन यादव ने रेन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, लोगों को चाय पिलाकर हालचाल जाना, बांटे कंबल#Bhopal#ColdWave#CMMohanyadav#NightShelter#HumanitarianStep#MadhyaPradesh#BreakingNews@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/bhg5bJLKzq
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 4, 2026मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार देर रात रैन बसेरों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिए कि जो लोग सड़कों और फुटपाथों पर सो रहे हैं, उन्हें भी तत्काल रैन बसेरों में शिफ्ट किया जाए। सीएम ने ठंड से राहत के लिए बेसहारा लोगों को कंबल बांटे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों को चाय पिलाई और उनका हालचाल जाना। सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
- Jan 04, 2026 20:11 IST
इंदौर के बाद गुजरात की राजधानी गांधीनगर में दूषित पानी, 104 बच्चे बीमार, पाइप लाइन में लीकेज से पानी में सीवेज की गंदगी मिली
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/gandhi-nagar-child-sick-2026-01-04-20-11-22.jpg)
मध्यप्रदेश के इंदौर के बाद अब गुजरात की राजधानी गांधीनगर में गंदा पानी पीने से पिछले 3 दिनों 104 बच्चे बीमार हो गए। इनमें से 50% बच्चों को टाइफाइड हुआ है। हालात इतने बिगड़े कि सिविल अस्पताल में बच्चों भर्ती करने के लिए नया वार्ड खोलना पड़ा। इंदौर की तरह यहां भी पीने के पानी की पाइप लाइन में सीवेज की गंदगी मिल रही थी। शहर के सेक्टर-24, 28 और आदिवाड़ा इलाके के लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। प्रशासन ने पानी की सप्लाई जांची तो 10 जगह लीकेज मिले। स्मार्ट सिटी योजना के तहत करोड़ों की लागत से बिछाई गई नई पाइपलाइन में यह लीकेज थे। हालात की गंभीरता को देखते हुए 40 स्वास्थ्य टीमें तैनात की गई हैं, जो 10 हजार से ज्यादा घरों की जांच कर चुकी हैं। गृह मंत्री अमित शाह और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने भी मामले का संज्ञान लिया है।
- Jan 04, 2026 18:17 IST
ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, SIR प्रक्रिया पर उठाए सवाल
West Bengal CM Mamata Banerjee writes to CEC Gyanesh Kumar
— ANI (@ANI) January 4, 2026
"I am once again constrained to write to you in order to place on record) my grave concern regarding the serious irregularities, procedural violations, and administrative lapses being witnessed during the ongoing Special… pic.twitter.com/GvGEwGrw4vपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर राज्य में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं और प्रशासनिक त्रुटियों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रक्रिया में खामियाँ दूर नहीं की गईं तो बड़ी संख्या में योग्य मतदाताओं का नाम सूची से हट सकता है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान होगा। ममता ने आयोग से तुरंत हस्तक्षेप कर गड़बड़ियों को सुधारने की अपील की और चेतावनी दी कि यदि प्रक्रिया इसी तरह जारी रही तो इसे रोकना पड़ेगा।
- Jan 04, 2026 17:01 IST
सुकमा का बडसेट्टी गांव नक्सल मुक्त घोषित
#WATCH | Sukma, Chhattisgarh: Badesetti village in Sukma district, once plagued by gunfire and fear, is now a symbol of peace and development. It is declared the first Naxal-free village in Chhattisgarh under the Ilwad Panchayat scheme. The government allocated Rs 1 crore to each… pic.twitter.com/QBSlE34xlZ
— ANI (@ANI) January 4, 2026छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का बडसेट्टी गांव, जो कभी गोलियों और दहशत की आवाज़ों से गूंजता था, अब शांति और तरक्की की मिसाल बन गया है। इलवाड़ पंचायत योजना के तहत इसे राज्य का पहला पूरी तरह नक्सल मुक्त गांव घोषित किया गया है। सरकार ने नक्सल मुक्त घोषित होने पर गांव को विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की है।
बडसेट्टी गांव में सुरक्षा हालात सुधरने के बाद अब सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और दूसरी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर काम तेज कर दिया गया है। स्थानीय लोगों में भी यह बदलाव नई उम्मीद और भरोसा लेकर आया है। प्रशासन का कहना है कि आने वाले समय में और भी गांवों को नक्सल मुक्त बनाकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
- Jan 04, 2026 16:09 IST
मादुरो न्यूयॉर्क के डिटेंशन सेंटर में शिफ्ट
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/72hr4vi_nicolas-maduro_625x300_04_january_26-2026-01-04-16-09-07.webp)
वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के बाद अमेरिकी एजेंसियों ने उन्हें न्यूयॉर्क के एक डिटेंशन सेंटर में स्थानांतरित कर दिया है। हालांकि, उन्हें किस सेंटर में रखा गया है, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
- Jan 04, 2026 14:26 IST
दिल्ली के ली मेरिडियन होटल से छलांग लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
#WATCH | Delhi: A man identified as Parvinder Singh (around 50) died by suicide after jumping from the Le Meridien Hotel. Investigation is underway more detail awaited. FSL and Delhi Police present at the spot. pic.twitter.com/SfCi4W3hMM
— ANI (@ANI) January 4, 2026दिल्ली के प्रतिष्ठित ली मेरिडियन होटल से कूदकर लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति परविंदर सिंह ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और मामले में विस्तृत जांच जारी है। होटल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज और परिवार से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की जानकारी जुटा रही है।
- Jan 04, 2026 14:22 IST
DGCA ने फ्लाइट में पावर बैंक उपयोग पर लगाया सख्त प्रतिबंध
दिल्ली में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने फ्लाइट सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पावर बैंक से जुड़े नियम और सख्त कर दिए हैं। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब विमान में पावर बैंक का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यात्री फ्लाइट के दौरान पावर बैंक से अपना फोन या अन्य डिवाइस चार्ज नहीं कर सकेंगे।
यह फैसला हाल ही में लिथियम बैटरी से आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लिया गया है। DGCA ने एयरलाइंस को आदेश दिया है कि वे यात्रियों को इस नियम की जानकारी दें और सुरक्षा जांच में पावर बैंक उपयोग पर विशेष निगरानी रखें।
- Jan 04, 2026 13:13 IST
वाराणसी में वॉलीबॉल महाकुंभ की शुरूआत पीएम मोदी ने किया उद्धाटन
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/varanasi-2026-01-04-13-13-34.jpg)
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में शुरू हुई नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। आयोजन के दौरान हर-हर महादेव के नारों से स्टेडियम गूंज उठा और खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से जुड़े खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए कहा कि बनारस अपनी अनोखी संस्कृति, ऊर्जा और अपनत्व के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल खिलाड़ियों को काशी का उत्साह, समर्थन और सकारात्मक माहौल जरूर प्रेरित करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि वॉलीबॉल हमें टीम फर्स्ट की सीख देता है और यह भावना भारत की मजबूती की पहचान है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जीत हमेशा टीम के सामूहिक प्रयास से मिलती है, ठीक वैसे ही जैसे देश में इंडिया फर्स्ट की सोच काम करती है।
- Jan 04, 2026 12:35 IST
वेनेजुएला पर अमेरिका के एक्शन पर चीन ने जताया विरोध
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/venezualan-presidetn-nicloas-maduro-under-arrest-in-us-2026-01-04-12-34-26.jpg)
चीन ने वेनेजुएला में अमेरिका के एक्शन पर कड़ा विरोध जताया है। चीन ने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ उन्हें तुरंत रिहा करे। साथ ही वेनेजुएला की सरकार को गिराने के प्रयास बंद करे। संवाद और बातचीत के माध्यम से मुद्दों का समाधान करने का प्रयास हो।
- Jan 04, 2026 11:55 IST
ढेंकानाल पत्थर खदान में विस्फोट, मलबे में दबे दो से चार लोग, रेस्क्यू जारी
#WATCH | Dhenkanal, Odisha: Fire officer, Nabaghana Mallik says, "... Two to four people have been trapped beneath large stones. Machinery is being used to cut through these stones and evacuate those trapped inside. Two teams from the fire department have been deployed, and a dog… https://t.co/I5epD0tShLpic.twitter.com/wdYDAqM0rH
— ANI (@ANI) January 4, 2026ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक पत्थर की खदान में बीती रात ब्लास्टिंग ऑपरेशन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। घटना में दो से चार लोगों के बड़े पत्थरों के नीचे दबे होने की आशंका है। फायर ऑफिसर नभघन मल्लिक ने बताया कि राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है और फंसे लोगों को निकालने के लिए भारी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फायर विभाग की दो टीमों को मौके पर तैनात किया गया है, जबकि डॉग स्क्वॉड भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहा है। पत्थरों को काटने और हटाने का काम जारी है, ताकि अंदर फंसे लोगों तक जल्द पहुंचा जा सके। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
- Jan 04, 2026 11:38 IST
वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट का फैसला उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज देश की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/delcy-rodriguez_0-2026-01-04-11-38-30.webp)
वेनेजुएला की राजनीति में बड़ा उलटफेर तब देखने को मिला जब सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को देश की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया। यह फैसला उस समय आया जब राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी बलों ने शनिवार तड़के एक ऑपरेशन के दौरान हिरासत में ले लिया। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि यह कदम प्रशासनिक निरंतरता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक है, ताकि सत्ता के संचालन में कोई बाधा न आए।
डेल्सी रोड्रिग्ज लंबे समय से मादुरो की सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से रही हैं। उन्हें मादुरो अक्सर "शेरनी" कहकर संबोधित करते थे, जो उनकी आक्रामक राजनीतिक शैली और दृढ़ प्रशासनिक क्षमता को दर्शाता है। रोड्रिग्ज उपराष्ट्रपति के अलावा वित्त मंत्री, विदेश मंत्री और तेल मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुकी हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि रोड्रिग्ज राष्ट्रपति के कर्तव्यों को संभालेंगी, जब तक कि मादुरो की जबरन अनुपस्थिति की स्थिति में आगे की संवैधानिक प्रक्रिया तय न हो जाए। अदालत आगे की सुनवाई में राज्य संचालन की निरंतरता और राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए कानूनी ढांचा तय करेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी घोषणा की कि डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की अगली कार्यवाहक राष्ट्रपति होंगी और उन्होंने "वेनेजुएला को फिर से महान बनाने" की इच्छा जताई है। ट्रंप के इस बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि यह वेनेजुएला की आंतरिक सत्ता व्यवस्था पर सीधा प्रभाव डालता है।
- Jan 04, 2026 11:20 IST
मुस्तफिजुर रहमान के IPL से बैन पर बांग्लादेश बौखलाया - IPL मैचों के प्रसारण पर रोक
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/43dnnr98_mustafizur-csk-ipl-afp_625x300_04_january_26-2026-01-04-11-20-05.webp)
बांग्लादेश क्रिकेट जगत में इन दिनों तनाव चरम पर है। भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कथित तौर पर बैन किए जाने के बाद बांग्लादेश बौखलाया हुआ दिखाई दे रहा है। इस विवाद के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और देश के राजनीतिक गलियारों में आक्रोश बढ़ गया है, जिसके चलते कई कठोर कदमों पर विचार किया जा रहा है।
बांग्लादेश सरकार के सलाहकार आसिफ नज़्रुल ने न सिर्फ आगामी 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैचों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है, बल्कि उन्होंने बांग्लादेश में IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगाने का भी आग्रह किया है। उनका कहना है कि बांग्लादेश किसी भी तरह का अपमान स्वीकार नहीं करेगा और क्रिकेटरों के सम्मान पर कोई समझौता नहीं होगा।
इस बीच, PTI की रिपोर्ट बताती है कि BCB अंदरूनी रूप से भी हैरान है कि हालात इतनी तेजी से बिगड़े, जबकि हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। BCB को अब भी BCCI से यह जानने की प्रतीक्षा है कि मुस्तफिजुर का कॉन्ट्रैक्ट किस कारण रद्द किया गया।
BCB सूत्रों के अनुसार, भारत दौरे का शेड्यूल सकारात्मक माहौल में घोषित किया गया था, लेकिन अब बोर्ड आधिकारिक बातचीत के बाद ही आगे की रणनीति तय करेगा। इस पूरे घटनाक्रम के कारण दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है।
- Jan 04, 2026 11:09 IST
ओडिशा के ढेंकनाल में विस्फोट, 4 मजदूरों की मौत, कई के अभी भी दबे होने की आशंका
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/motonga-police-station-2026-01-04-11-04-06.jpg)
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में 3 जनवरी 2026 को गोंडिया ब्लॉक के मोटांगा पुलिस थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास स्थित पत्थर की खदान में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे स्थानीय मजदूरों के मरने या घायल होने की आशंका जताई जा रही है। यह विस्फोट खदान में ब्लास्टिंग ऑपरेशन के दौरान हुआ, जिससे आसपास के ग्रामीणों और अधिकारियों में चिंता आ गयी है। अभी तक चार मजदूरों के घटनास्थल पर ही मारे जाने की खबर मिली है, जबकि अन्य संभावित पीड़ितों की खोज जारी है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने खदान के आसपास का क्षेत्र सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है तथा सुरक्षित स्थिति का आकलन किया जा रहा है। विस्फोट स्थल पर यह भी पता चला है कि खदान के पास वैध ब्लास्टिंग परमिट नहीं था, जिससे यह मामला और भी गंभीर रूप ले रहा है। इस हादसे ने स्थानीय समुदाय में सुरक्षा नियमों के पालन तथा अवैध खनन गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- Jan 04, 2026 11:00 IST
रेप और मर्डर केस में दोषी गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 40 दिन की पैरोल
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/baba-ram-rahim-gets-40-day-parole-2026-01-04-10-59-47.jpg)
रेप और मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दे दी गई है। रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम की पैरोल को बुधवार शाम मंजूरी मिली, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पैरोल के दौरान राम रहीम हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रहेगा, जहां उसके लिए विशेष निगरानी के इंतज़ाम किए गए हैं।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, पैरोल पर रहते हुए राम रहीम को कई कठोर शर्तों का पालन करना होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह डेरे से बाहर किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम, सभा या धार्मिक आयोजन में शामिल नहीं हो सकेगा। इसके अलावा, उसकी गतिविधियों पर पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां लगातार नज़र रखेंगी, ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े।
- Jan 04, 2026 10:48 IST
मादुरो की गिरफ्तारी पर जेलेंस्की ने रुस पर साधा निशाना - अमेरिका को पता है आगे क्या करना है
After Maduro capture Zelenskyy makes oblique reference to Putin, says "US knows what they should do next"
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/Pjeio1smml#Zelenskyy#Putin#Maduro#Venezuela#Trump#Russiapic.twitter.com/M89UAxOET2अमेरिकी सेना द्वारा 3 जनवरी 2026 को वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने अप्रत्यक्ष रूप से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी समान कदम उठाने का संकेत दिया है। ज़ेलेंस्की के बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नएतेज तनाव को जन्म दिया है।
ज़ेलेंस्की ने कहा, “अगर तानाशाहों के साथ ऐसा किया जा सकता है, तो अमेरिका को पता है कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए।” इस बयान को मादुरो की हथकड़ी में कोर्ट ले जाते हुए वायरल तस्वीर से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं रूस ने मादुरो की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए तुरंत रिहाई की मांग की है, जिससे भू-राजनीतिक विवाद और गहरा गया है।
- Jan 04, 2026 08:44 IST
कराकस में हुए हमले में 40 लोगों की मौत का दावा
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/breaking-news-live-update-4-january-2026-01-04-08-44-46.jpg)
अमेरिका की ओर से शनिवार तड़के कराकस और आसपास के सैन्य ठिकानों पर 150 से अधिक विमानों (F-22, F-35 और B-1 बॉम्बर्स) के साथ किए गए हमले में 40 लोगों की मौत का दावा है। The New York Times की रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पुष्टि की है कि इस एयरस्ट्राइक में इसमें सैनिक और आम नागरिक दोनों शामिल हैं। यह हमला मात्र 30 मिनट के भीतर पूरा किया गया। राजधानी कराकस में कम से कम सात बड़े विस्फोटों की आवाज सुनी गई, जिससे कई महत्वपूर्ण सरकारी और सैन्य इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं।
- Jan 04, 2026 08:30 IST
भारत ने जारी की सख्त ट्रेवल एडवाइजरी, नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/breaking-news-live-update-4-january-2026-01-04-09-18-13.jpg)
वेनेजुएला की राजधानी कराकस में हालिया अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद उपजे तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की यात्रा न करने और वहां मौजूद लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है। जब तक बहुत जरूरी न हो, वेनेजुएला की यात्रा करने से बचें। वेनेजुएला में रह रहे भारतीयों को बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने और अपनी गतिविधियों को सीमित रखने को कहा गया है। मंत्रालय ने सभी भारतीयों से कराकस स्थित भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में रहने का आग्रह किया है। किसी भी आपात स्थिति के लिए दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी साझा की है। इमरजेंसी नंबर: +58-412-9584288 (व्हाट्सएप के लिए भी उपलब्ध) ईमेल: [email protected]
- Jan 04, 2026 08:24 IST
हाथों में हथकड़ी के साथ मादुरो का थम्स अप, सामने आई नई तस्वीर
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/breaking-news-live-update-4-january-2026-01-04-08-24-35.jpg)
वेनेजुएला में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी और अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि, आधिकारिक हलकों में इन दावों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इन रिपोर्टों ने वैश्विक स्तर पर हलचल पैदा कर दी है। रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मादुरो की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे युद्धपोत पर बंदी की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि उन्हें नार्को-टेररिज्म के आरोपों में न्यूयॉर्क लाया गया है। कराकस में अमेरिकी हवाई हमलों की अपुष्ट खबरें हैं, जिनमें कथित तौर पर 40 लोगों की मौत की बात कही जा रही है। चर्चा है कि वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है। हालांकि, रोड्रिगेज ने सार्वजनिक रूप से इन दावों को खारिज करते हुए अमेरिका को 'आक्रमणकारी' बताया और मादुरो की सुरक्षा की मांग की है। रूस, चीन और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने वेनेजुएला की संप्रभुता का सम्मान करने की अपील की है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चेतावनी दी है कि बिना पुख्ता सबूतों के इस तरह की सैन्य कार्रवाई क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर सकती है। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स और सरकारी एजेंसियों ने ऐसी किसी भी सैन्य कार्रवाई या गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा डीपफेक या एआई-निर्मित बताए जा रहे हैं। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच राजनयिक तनाव जरूर है, लेकिन जमीनी स्तर पर युद्ध की स्थिति की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें