/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/youtuber-shadab-jakati-controversy-meerut-khursheed-iram-accusations-hindi-zxc-2026-01-04-12-59-27.jpg)
Youtuber Shadab Jakati Controversy: यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती और उनकी सहकर्मी इरम एक नए विवाद में घिर गए हैं। इरम के पति खुर्शीद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दोनों पर जीवन बर्बाद करने, हत्या की साजिश रचने और परिवार तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। शादाब और इरम ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा बताते हुए इसे पैसे ऐंठने की कोशिश करार दिया है।
पत्नी को बरगला रहे शादाब
मेरठ के इंचौली गांव निवासी खुर्शीद ने शिकायत में कहा कि उनकी 13 साल की शादीशुदा जिंदगी शादाब की वजह से बिखर गई है। उनका दावा है कि शादाब जकाती नियमित रूप से इरम को भड़काता है, जिसके कारण घर टूटने की कगार पर पहुंच गया है। खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने अपनी जमीन और मकान तक पत्नी की खुशी के लिए बेच दिए, लेकिन अब इरम उन्हें तलाक की धमकी दे रही है। खुर्शीद का यह भी कहना है कि उनकी जान को खतरा है और वे पिछले कई दिनों से डर के साए में जी रहे हैं।
शादाब जकाती का जवाब
इन सभी दावों को खारिज करते हुए शादाब जकाती ने कहा कि वे दस साल की लगातार मेहनत के बाद वायरल हुए हैं और अब कुछ लोग उनकी लोकप्रियता से जलकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। शादाब के मुताबिक खुर्शीद अपनी पत्नी से पैसे वसूलता था और जब इरम ने पैसा देना बंद किया, तो उसने झूठे आरोप लगाकर ड्रामा शुरू कर दिया। शादाब ने यह भी कहा कि वे खुद खतरे में हैं, घर में सो नहीं पा रहे और डर का माहौल बना हुआ है। उनका कहना है कि खुर्शीद ने ही शुरुआत में इरम को वीडियो बनाने के लिए उनके पास भेजा था और बाद में इसी बात को मुद्दा बना दिया।
इरम ने पति के आरोपों को बताया झूठा
यूट्यूबर शादाब के साथ काम करने वाली इरम ने कहा कि वे और खुर्शीद काफी समय से अलग रह रहे हैं। इरम ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं और परिवार का पेट पालने के लिए काम करना जरूरी है। इरम का कहना है कि उनका पति पहले टायरों का काम करता था, लेकिन अब आवारागर्दी करता है और पैसों की मांग करता है। जब वह पैसे देना बंद कर चुकीं, तभी पति ने बदनाम करने की कोशिश शुरू कर दी। इरम ने साफ किया कि वह अपनी मर्जी से काम कर रही हैं और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कमाती रहेंगी।
ये भी पढ़ें - यूपी में बढ़ी ठंड की मार: 5 डिग्री तक लुढ़केगा पारा, कोहरे के साथ चलेंगी बर्फीली हवाएं; स्कूल भी रहेंगे बंद
शादाब - जांच में पूरी तरह सहयोग दूंगा
शादाब जकाती ने कहा कि वे पुलिस जांच से भाग नहीं रहे हैं और पूरी तरह सहयोग देंगे। उनकी मांग है कि उनकी छवि खराब करने वालों की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करने वाली महिलाएं आर्टिस्ट हैं और मेहनत से पैसा कमाती हैं। शादाब ने यह भी कहा कि लगातार विवादों से परेशान होकर वे सोचते हैं कि कहीं दूर चले जाएं, लेकिन वे कानून का सम्मान करते हैं और जांच का सामना करेंगे।
ये भी पढ़ें - आम्रपाली ग्रुप पर ईडी का शिकंजा: 99 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त, कोलकाता से मुंबई तक छापेमारी
ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update 4 January: मुस्तफिजुर रहमान के IPL से बैन पर बांग्लादेश बौखलाया - IPL मैचों के प्रसारण पर रोक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें