Advertisment

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा - ये खेल हमें टीम फर्स्ट का संदेश देता है

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से की। पीएम ने टीम भावना और काशी की संस्कृति का संदेश दिया। सीएम योगी की मौजूदगी में 58 टीमों और 1022 खिलाड़ियों के साथ भव्य आयोजन हुआ।

author-image
Shaurya Verma
Varanasi Senior National Volleyball Mahakumbh inaugurated Cm Yogi PM modi hindi news zxc

रिपोर्ट - अभिषेक सिंह

Senior National Volleyball Championship:  वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में शुरू हुई नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। आयोजन के दौरान हर-हर महादेव के नारों से स्टेडियम गूंज उठा और खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला।

Advertisment

वॉलीबॉल हमें टीम फर्स्ट की सीख देता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से जुड़े खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए कहा कि बनारस अपनी अनोखी संस्कृति, ऊर्जा और अपनत्व के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल खिलाड़ियों को काशी का उत्साह, समर्थन और सकारात्मक माहौल जरूर प्रेरित करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि वॉलीबॉल हमें टीम फर्स्ट की सीख देता है और यह भावना भारत की मजबूती की पहचान है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जीत हमेशा टीम के सामूहिक प्रयास से मिलती है, ठीक वैसे ही जैसे देश में इंडिया फर्स्ट की सोच काम करती है।

सीएम योगी ने आयोजन की सराहना की 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर में सिगरा स्टेडियम पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंच पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम योगी ने चैंपियनशिप के आयोजन की सराहना की। उन्होंने पीएम मोदी को काशी में इस भव्य खेल आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया। आयोजन स्थल रंग-बिरंगे फ्लैग, बैनर और होर्डिंग से सजाया गया था और 11:15 बजे तक स्टेडियम पूरी तरह खिलाड़ियों और दर्शकों से भर गया था। 

ये भी पढ़ें - आम्रपाली ग्रुप पर ईडी का शिकंजा: 99 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त, कोलकाता से मुंबई तक छापेमारी 

Advertisment

देशभर से 58 टीमें हिस्सा ले रही

इस बार की 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देशभर से 58 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुल 1022 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। खिलाड़ियों की एंट्री के साथ ही स्टेडियम में श्रंखलाबद्ध तालियों और नारों का माहौल बन गया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों को सम्मान देने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान अतुलनीय है।

ये भी पढ़ें - Gold Price Today 4 January 2026: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, एक हफ्ते में सोना ₹760 महंगा, चांदी ₹3100 चढ़ी; जानें आज के रेट

ये लोग रहे मौजूद

आयोजन में शहर उत्तरी विधायक रवींद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. नीलकंठ तिवारी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच से वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। नेताओं ने कहा कि काशी में आयोजित यह प्रतियोगिता खेल प्रतिभाओं को नया मंच देगी और देश को नए चैंपियन मिलेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें - मेरठ: सहकर्मी इरम के पति खुर्शीद के लगाए आरोपों पर बोले यूट्यूबर शादाब जकाती "मेरी जान को खतरा, सो भी नहीं पा रहा"

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update 4 January: मुस्तफिजुर रहमान के IPL से बैन पर बांग्लादेश बौखलाया - IPL मैचों के प्रसारण पर रोक

Kashi Volleyball Festival PM Modi Volleyball Championship Varanasi Volleyball Championship Event Senior National Volleyball 2026 Team Spirit Message PM Modi Senior National Volleyball Championship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें