Advertisment

झांसी में 'नीला बक्सा' कांड: प्रेमिका ने की पैसों की मांग... तो रिटायर्ड रेलकर्मी ने कर दी हत्या, टुकड़े-टुकड़े कर दिनों तक जलाया

झांसी से अमित रावत की रिपोर्ट झांसी में नीले बक्से से जली हुई हड्डियां मिलने से प्रेमिका की हत्या का खुलासा हुआ। रिटायर्ड रेलकर्मी, उसके बेटे और पत्नी पर हत्या का आरोप है। टैक्सी ड्राइवर की सतर्कता से पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया।

author-image
Shaurya Verma
_jhansi-blue-box-murder-case-retired-railway-employee hindi zxc

Jhansi Retired Railway Employee Murder: मेरठ के बाद अब झांसी में नीला बक्सा कांड दोहराया गया है। मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बृम्ह नगर इलाके का है जहां रिटायर्ड रेलकर्मी ने अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। महिला की हत्या करने के बाद उसके शव के कई टुकड़े किए। जिसके बाद आरोपी ने शव के टुकड़ो को नीले बक्से में डाला और उसको जलाया। मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस मामले में रिटायर्ड रेलकर्मी के साथ-साख उसकी पत्नी और बेटे पर हत्या में शामिल होने का आरोप है।  

Advertisment

कैसे पता चला पूरे मामले का

यह मामला तब सामने आया जब देर रात एक टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोगो के कहने पर वह सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बृम्ह नगर इलाके से एक नीला वक्सा लेकर आया। टैक्सी ड्राइवरके अनुसार बक्से से तेज बदबू आ रही थी और उसे मामला संदिग्ध लगा। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत आरोपी के घर पहुंची और जांच शुरू की।  

रिटायर्ड रेलकर्मी के घर पहुंची पुलिस

सूचना पाते ही पुलिस कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह के मकान पहुंची। जब पुलिस ने बक्से में लगे ताले को तोड़ा तो पाया कि बक्से के अंदर जलीहुई हड्डियां और शव के टुकड़े हैं। जिसके बाद हत्या की आशंका पुख्ता हो गई। 

बेटे से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस ने आरोपी राम सिंह के बेटे नितिन से पूछताछ की। नितिन ने बताया कि उसके पिता रेलवे से रिटाय़र्ड हैं और सीपरी बाजार के बृम्ह नगर इलाके में किराये के मकान में अपनी प्रेमिका जिसका नाम प्रीति बताया गया, रह रहे थे। दोनो पिछले कुछ सालों से साथ रह रहे थे।  नितिन ने यह भी स्वीकार किया कि वह नीला बक्सा अपने पिता के मकान से उठाकर लाया था।

Advertisment

एक सप्ताह पहले हुई थी हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि लगभग एक सप्ताह पहले राम सिंह अपने बेजे नितिन संग मिलकर प्रीति की हत्या की थी। हत्या के बाद शव को नीले बक्से में रखकर जला दिया गया। इसके बाद जले हुए शव की राख को बोरियों में भर कर अलग-अलग जगह ठिकाने लगाया गया।   बाद में बक्से को दूसरे घर भेजने की कोशिश की गई, लेकिन टैक्सी ड्राइवर की सतर्कता से पूरा मामला उजागर हो गया।

पत्नी ने खोला रिश्तों का राज

एसपी सिटी प्रीति सिंह के अनुसार पूछताछ में राम सिंह की पत्नी गीता ने कई अहम जानकारियां दीं। गीता ने बताया कि वह राम सिंह की दूसरी पत्नी है। उसके अनुसार राम सिंह ने प्रीति नाम की महिला को तीसरी पत्नी की तरह किराये के मकान में रखा हुआ था। प्रीति कथित तौर पर राम सिंह से लगातार पैसों की नाजायज मांग कर रही थी, जिससे वह परेशान था। इसी तनाव के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। 

ये भी पढ़ें - वनप्लस की बड़ी तैयारी: 8000mAh बैटरी और हाई परफॉर्मेंस के साथ आ सकता है नया स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

Advertisment

फॉरेंसिक जांच में भेजे गए अवशेष

पुलिस ने नीले बक्से से बरामद हड्डियों और अन्य अवशेषों को फॉरेंसिक जांच (forensic investigation) के लिए कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - Hyundai January 2026 Discount: Hyundai कारों पर मेगा ऑफर ! Exter से Verna तक... इन गाड़ियों पर मिल रही है 90 हजार की छूट

पूर्व पति की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

मृतका प्रीति के पूर्व पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Samsung S26 Ultra vs IPhone 17 Pro Max: Samsung Galaxy S26 Ultra या iPhone 17 Pro? 2026 में कौन सा फोन लेना होगा बेहतर

पुलिस और टैक्सी ड्राइवर की भूमिका

इस मामले में टैक्सी ड्राइवर की सजगता अहम साबित हुई, जिसकी वजह से एक गंभीर अपराध का खुलासा हो सका। वहीं एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि मामले से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - यूपी का मौसम: बदलने वाला है प्रदेश के मौसम का मिजाज, इस दिन होगी झमाझम बारिश, जानें IMD का अपडेट

Advertisment

Jhansi Crime News Jhansi Retired Railway Employee Murder Keyword Jhansi Blue Box Murder Case Jhansi Blue box murder News Jhansi Murder News
Advertisment
चैनल से जुड़ें