/bansal-news/media/media_files/2026/01/15/oneplus-ace-6-ultra-8000mah-battery-smartphone-launch-leaks-hindi-zxc-2026-01-15-14-36-38.jpg)
OnePlus Ace 6 Ultra: स्मार्टफोन बाजार में बैटरी और परफॉर्मेंस को लेकर बढ़ती मांग के बीच OnePlus एक नए दमदार फोन पर काम कर रहा है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ऐसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जिसमें 8000mAh की बड़ी बैटरी और हाई-एंड परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
8000mAh बैटरी वाले नए फोन पर काम
OnePlus जल्द ही ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है, जो लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाएगा। सामने आई जानकारी के अनुसार, इस फोन में 8000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी, जिससे यूजर्स को बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। कंपनी की तरफ से फिलहाल इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह डिवाइस खास तौर पर बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है।
6.59 इंच LTPS डिस्प्ले की हो रही टेस्टिंग
जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station के मुताबिक, OnePlus की एक फैक्ट्री में 6.59 इंच के फ्लैट डिस्प्ले की टेस्टिंग चल रही है। यह डिस्प्ले 1.5K LTPS panel के साथ आ सकता है, जिसमें चारों तरफ एक जैसे bezels और गोल कोने होंगे। बताया जा रहा है कि यह डिस्प्ले किसी मिड-साइज performance smartphone के लिए तैयार किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह पैनल Samsung की बजाय चीन के एक लोकल supplier से लिया गया है। मिड-साइज स्क्रीन होने की वजह से इसमें 8000mAh बैटरी को फिट करना आसान माना जा रहा है, जबकि बड़े डिस्प्ले वाले फोन्स में इतनी बड़ी बैटरी लगाना मुश्किल हो जाता है।
दमदार परफॉर्मेंस और MediaTek chipset
परफॉर्मेंस के मामले में भी यह OnePlus smartphone काफी ताकतवर हो सकता है। लीक के अनुसार, इसमें MediaTek का प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो हाई परफॉर्मेंस और बेहतर पावर मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही फोन में 165Hz refresh rate वाला डिस्प्ले मिलने की भी चर्चा है, जो gaming और smooth scrolling का बेहतर अनुभव देगा। सॉफ्टवेयर को भी इस तरह से optimize किया जाएगा कि भारी apps और games के दौरान फोन की परफॉर्मेंस स्थिर बनी रहे।
ये भी पढ़ें - Reliance jio recharge: जियो लाया अब तक का सबसे सस्ता प्लान, डेली मिलेगा 3 जीबी डेटा
OnePlus Ace 6 Ultra के नाम से आ सकता है फोन
इससे पहले सामने आई रिपोर्ट्स में एक OnePlus engineering prototype का जिक्र हुआ था, जिसमें 6.78 इंच का 1.5K LTPS फ्लैट डिस्प्ले दिया गया था। इस प्रोटोटाइप में 165Hz refresh rate और MediaTek Dimensity 9500 chipset मौजूद था। लीक के मुताबिक, इस डिवाइस को OnePlus Ace 6 Ultra नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसमें ultrasonic in-display fingerprint sensor, बड़े गोल कोने और 8000mAh बैटरी के साथ टेस्टिंग चल रही थी। कुछ खबरों में यह भी कहा गया है कि आने वाले समय में इसके advanced version में 9000mAh बैटरी, custom performance tuning और active cooling fan जैसे फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - नई Tata Punch Facelift भारत में लॉन्च: डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी में बड़े बदलाव, जानें कितनी है कीमत
लंबी बैटरी और बेहतर गेमिंग अनुभव
बताया जा रहा है कि OnePlus का यह नया फोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है, जो gaming, multitasking और heavy usage करते हैं। बड़ी बैटरी और हाई refresh rate डिस्प्ले के साथ यह स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने और बिना रुकावट परफॉर्मेंस देने का दावा कर सकता है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - I-PAC Raid Case: SC ने ममता सरकार को जारी किया नोटिस, कहा- ये बहुत गंभीर मामला, सिब्बल - CM सिर्फ लैपटॉप-फोन लेकर गईं
ये भी पढ़ें - यूपी में टू व्हीलर खरीदी के बदले नियम: अब डीलर को देने होंगे दो हेलमेट... वरना नहीं होगी डिलीवरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us