Advertisment

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 14 अहम पदों पर बदलाव, प्रोफेसर संदीप पोखरिया नए चीफ प्रॉक्टर नियुक्त

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए 14 महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किया गया है। प्रो. संदीप पोखरिया को चीफ प्रॉक्टर और प्रो. रंजन कुमार सिंह को छात्र अधिष्ठाता बनाया गया है।

author-image
Shaurya Verma
bhu-administrative-changes-14-key-posts-2025 professor new chief proctor zxc

रिपोर्ट - अभिशेक सिंह

BHU Chief Proctor: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (banaras hindu university) में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था और सुरक्षा के लिए कुल 14 महत्वपूर्ण पदों (BHU Administrative Changes) पर बदलाव किया गया है। कुछ दिन पहले हुए कार्यकारी परिषद के बैठक का फैसलों का असर अब दिखने लगा है। बीएचयू कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय में 14 महत्वपूर्ण पदों बदलाव किया गया है। बदलाव किए गए पदों में महत्वपूर्ण पद के डॉक्टर और छात्रों के हित में काम करने वाले छात्र अधिष्ठाता के पद भी शामिल है।  BHU Chief Proctor Appointment 

Advertisment

BHU-Oder

बीएचयू को मिला नया चीफ प्रॉक्टर

 काशी हिंदू विश्वविद्यालय की कार्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार महिला महाविद्यालय के केमेस्ट्री सेक्शन के प्रोफेसर संदीप पोखरिया को बीएचयू का नया चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया गया है। प्रो. संदीप पोखरिया का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। बीएचयू के सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पूरे परिसर में शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी डॉक्टर संदीप को सौंपी गई है।  काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आए दिन छात्रों के बीच विवाद और धरना धरना प्रदर्शन की खबरें आती रहती है। 

ये भी पढ़ें  - उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रांसफर: बदायूं में 82 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

BHU-Transfer-order

छात्र अधिष्ठाता के पद पर भी अहम बदलाव

प्रोफेसर रंजन कुमार सिंह को छात्र अधिष्ठाता (डीन ऑफ स्टूडेंट्स) (BHU Student Dean News) की महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भौतिक विज्ञान (Physics) के प्रोफेसर प्रो. रंजन कुमार सिंह का कार्यकाल भी 31 दिसंबर 2027 तक निर्धारित किया गया है। छात्र कल्याण, छात्र गतिविधियों और समस्याओं के समाधान में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है।  

Advertisment

ये भी पढे़ं - Latest Updates 18 December: लोकसभा में दिल्ली प्रदूषण पर चर्चा, लोकमंच कार्यक्रम में शामिल होंगे CM साय, लखनऊ में बिजनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम 

दर्जन भर अन्य पदों पर भी हुआ है फेरबदल

चीफ प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता जैसे महत्वपूर्ण पद पर हुए बदलाव के साथ-साथ एक दर्जन अन्य पदों पर भी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की ओर से बदलाव किया गया है। यह सभी पद काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने के लिए बदलाव किए गए हैं।    

ये भी पढ़ें - आजम खां को बड़ी राहत: भड़काऊ भाषण मामले में रामपुर कोर्ट से बरी, 2019 लोकसभा चुनाव से जुड़ा था केस

Advertisment

ये भी पढ़ें - वाराणसी में कोहरे की मार: 2 महीनें का विंटर शेड्यूल जारी, कई फ्लाइट्स के टाइम बदले, 42 उड़ानें रीशेड्यूल, 10 रद्द

banaras hindu university BHU Administrative Changes BHU Chief Proctor Appointment BHU Student Dean News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें