/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/budaun-police-transfer-82-personnel-ssp-dr-brajesh-kumar-singh-order-up112-zxc-2025-12-18-12-55-30.jpg)
Budaun Police Transfer: बदायूं जिले में पुलिस प्रशासन को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह (SSP Badaun Transfer News) ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एसएसपी के आदेश पर जनपद के विभिन्न थानों और पुलिस लाइन में तैनात कुल 82 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में स्थानांतरित कर्मचारियों की विस्तृत सूची भी जारी कर दी गई है। up police transfer
इन थानों में हुआ स्थानांतरण
आदेश अनुसार थाना कोतवाली, सिविल लाइन, बिनावर, कुवरगांव, उझानी, कादरचौक, उसहैत, मूसाझाग, दातागंज, अलापुर, उसावां, हजरतपुर, सहसवान, मुजरिया, जरीफनगर, बिसौली, वजीरगंज, फैजगंज बेहटा, बिल्सी, इस्लामनगर और पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को यूपी-112 में भेजा गया है। Budaun Police News
ये भी पढ़ें - वाराणसी में कोहरे की मार: 2 महीनें का विंटर शेड्यूल जारी, कई फ्लाइट्स के टाइम बदले, 42 उड़ानें रीशेड्यूल, 10 रद्द
ये भी पढ़ें - यूपी में बदला स्कूलों का समय: ठंड के चलते बिजनौर, उन्नाव, लखनऊ में इतने बजे से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें